न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
प्रीत
Best Life Partner: बेस्ट लाइफ पार्टनर की चाहत तो लगभग सभी को होती है हर किसी की लाइफ में पार्टनर का चुनाव करना जिंदगी के अहम फैसलों में से एक होता है। इसी वजह से लोग अपने लिए बेस्ट लाइफ पार्टनर(Best Life Partner) की तलाश करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हालांकि कई बार जीवनसाथी की खोज में लोग कुछ अहम बातों को नजरअंदाज कर देते हैं जिसका खामियाजा उन्हें सारी जिंदगी चुकाना पड़ सकता है। ऐसे में कुछ जरूरी बातों को जांच-परखकर आप अपने लिए Best Life Partner चुनते हैं तो आपकी ज़िंदगी आसान बनेगी।
लोगों की कुछ खास आदतें ही उन्हें अच्छा या बुरा बनाती हैं। अच्छी बातों को अपनी ज़िंदगी में शामिल कर आप अच्छे लाइफ पार्टनर साबित हो सकते हैं। हम आपको बताते हैं अच्छे लाइफ पार्टनर की कुछ बेस्ट क्वालिटीज के बारे में, जिसे नोटिस करके आप आसानी से अपने लिए परफेक्ट पार्टनर चुन सकते हैं।
हर किसी की लाइफ ये दिन आता ही है जब हमे परफेक्ट लाइफ पार्टनर की तलाश होती है यह तलाश कोई इतना आसान काम नहीं है जितना समझा जाता है लड़की को पसंद करने से लेकर उससे बात करना उसे इंप्रेस करना और अपने दिल की बात कहना पार्टनर को ढूंढते समय हर छोटी-छोटी बातों का ख्याल भी रखना होता है नहीं तो बात बिगड़ने में टाइम नहीं लगता। किसी भी रिलेशनशिप को अगर लॉन्ग टाइम चलना ह तो उसमे स्टेप बाइ स्टेप आगे बढ़ा जाता है तभी वह हेल्दी रिलेशनशिप बनता है
1. टाइम देना
जब तक हम एक दूसरे को टाइम नहीं देतेतब तक एक समझना मुशिकल होता हैइसलिए अपने बिजी दिन में से कुछ समय अपने पार्टनर को जरूर दे अगर आप मिल नहीं सकते तो उसे कॉल पर बात करे।
2.बातो को ध्यान से सुनना
लड़की को वो लड़के पसंद होते हैं जो उनकी बातों को ध्यान से सुनता है। लड़के लड़की को इंप्रेस करने के चक्कर में डींगें हांकने लगते हैं जो कि बातचीत को खत्म कर सकता है लड़कों को स्ट्रेट फॉवर्ड लड़के अधिक पसंद होते हैं।
3. केयर पर ध्यान
लड़की को हमेशा से ऐसे लड़की पसंद आते है जो उनकी केयर करते है। महीने क वो 5 दिन पर उनका विशेष धयान रखे उन्ही चॉक्लेट गिफ्ट करे और हॉट बैग तथा उनके मूड स्विंग को समझे।
4. एक दूसरे की लाइफ के बारे में जानें
लड़का हो या लड़की हर किसी से जुड़ने का सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप उससे उसकी इंटरेस्ट की बातें करे उसके बचपन, उसके सपने, उसकी अनॉइंग आदतें, उसकी पसंद-नापसंद बात करते है। तो बातो में इंटरेस्ट आने लगेगा। थोड़ा फनी बाते करे जो सामने वाले के इंटरेस्ट को और भी बढ़ा देगा।
5. कंफर्टेबल फील कराएं
पार्टनर को कंफर्टेबल फील करना भी बेहद जरूरी है अक्सर किसी भी रिश्ते में स्वतंत्रता छिन जाने से लोग अक्सर चिड़चिड़े और उदास हो जाती है आप अपने पार्टनर के साथ कंफर्टेबल और अच्छा महसूस तभी रह सकते जब दोनों में अच्छी समझदारी हो