न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के CM Arvind Kejriwal की ED के द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर महत्वपूर्ण निर्णय दिया है. आपको बतादें कि CM Arvind Kejriwal को कोर्ट ने अंतरिम जमानत देते हुए आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली जो याचिका थी उसे बड़ी बेंच को भेज दिया है.
वहीं इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, “यदि PMLA के अंतर्गत CM Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी को अवैध घोषित किया जाता है, तो पूरे देश में यह इस कानून के दुरुपयोग के खिलाफ एक खास मील का पत्थर साबित होगा वहीं बहुत से लोग इस फैसले का इंतजार भी कर रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि यह फैसला हमारे देश के संविधान को और भी ज्यादा मजबूत करेगा।”
आज धनशोधन मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
आज दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में सुप्रीम कोर्ट CM Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर अपना फैसला सुनाने वाला है. बतादें कि सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर 12 जुलाई की सूची के मुताबिक, इस फैसले को न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ सुनाएगी. न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता भी इस पीठ में शामिल हैं. 17 मई को पीठ ने CM Arvind Kejriwal की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा था. आपकी जानकारी के लिए बतादें कि 21 मार्च को धनशोधन मामले में CM Arvind Kejriwal को गिरफ्तार किया गया था.
#WATCH | On Supreme court to deliver its judgment today on Delhi CM Arvind Kejriwal’s plea challenging his arrest by ED, Delhi Minister & AAP leader Saurabh Bharadwaj says, “…If the arrest of the Chief Minister under PMLA is declared illegal, then it will prove to be a very big… pic.twitter.com/taALkZXutm
— ANI (@ANI) July 12, 2024