CM Omar Abdullah Oath: जम्मू कश्मीर में आज नई सरकार बन गई है. आज नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) जम्मू कश्मीर के नए सीएम के रूप में शपथ ले लिए है. जी हां उमर अब्दुल्ला को शपथ एलजी मनोज सिन्हा ने दिलाई है. उनकी मौजूदगी में ही श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (SKICC) में उन्होंने सीएम पद की शपथ ली. इस दौरान समारोह में कई राजनीतिक नेता भी मौजूद रहे.
अमर अब्दुल्ला के साथ कुल 5 मंत्रियों ने ली शपथ
जम्मू-कश्मीर के नए सीएम उमर अब्दुल्ला बन चुके है. आज SKICC में उनके शपथ के साथ साथ 4 और मंत्रियों ने भी शपथ ली है. जिसमे जावेद राणा, सतीश शर्मा, सकीना इतू, जावेद अहमद डार का नाम है. बता दें डिप्टी सीएम का पद अब जम्मू-कश्मीर की नई सरकार में सुरेंद्र चौधरी (Surendra Chaudhary) संभालेंगे. जी हां यह वहीं नेता है जिन्होंने BJP के नौशेरा से उम्मीदवार रवींद्रे रैना को हराया था.
आपको बता दें, जम्मू कश्मीर को 10 साल बाद नया सीएम मिला है. शपथ के बाद आज दोपहर 3 बजे उमर अब्दुल्ला एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी के साथ मीटिंग करने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार शपथ समरोह के लिए 50 VIPs को न्योता भेजा गया था जिसमे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी, तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, लालू प्रसाद यादव और अरविंद केजरीवाल का भी नाम शामिल है.
#WATCH | Leaders gather at the Sher-i-Kashmir International Conference Centre (SKICC) in Srinagar where JKNC Vice President Omar Abdullah will take oath as the Chief Minister of Jammu and Kashmir today. pic.twitter.com/HJTDEZGtZD— ANI (@ANI) October 16, 2024
इनविटेशन भेजने के बाद भी अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी समारोह में शामिल नहीं हुए. बात करें चुनाव की तो अमर अब्दुल्ला ने गांदरबल और बडगाम दो सीटों से चुनाव लड़ा था और दोनों ही सीटों पर जीत हासिल की थी. अब यहां सवाल ये उठता है आखिर किस सीट को वह छोड़ेंगे ?
शपथ से पहले हटा राष्ट्रपति शासन
जम्मू कश्मीर में नई सरकार बनने से पहले ही 13 अक्टूबर को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने प्रदेश से राष्ट्रपति शासन हटाने का आदेश जारी कर दिया था. भले ही अमर अब्दुल्ला ने सीएम कुर्सी संभाल ली है. लेकिन अभी भी प्रदेश में 4 सीटों पर चुनाव होना बाकी है. इसके लिए चर्चाएं अभी से तेज हो गई हैं कि आखिर ये चार सीटे किसके हाथ लगेगी.