न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
CM Sai got Invitation: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव (CM Vishnu Dev Sai) को 16 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर 2024 तक आयोजित हो रहे 27वें अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है. आज विष्णु देव साय से उनके निवास कार्यालय में वन मंत्री केदार नाथ कश्यप (Kedar Nath Kashyap) के नेतृत्व में यहाँ वन विभाग के अधिकारियों ने मुलाकात की और उन्हें शुभारंभ कार्यक्रम के लिए आमंत्रित भी किया.
अधिकारियों को मुख्यमंत्री साय ने सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए यह कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी करना बड़े ही गर्व की बात है. बता दें कि इस अवसर (CM Sai got Invitation) पर उन्हें अधिकारियों ने स्पोर्ट्स किट भी भेंट की. इस मौके पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख व्ही. श्रीनिवास राव, एडिशनल पीसीसीएफ अरूण पाण्डेय, एडिशनल पीसीसीएफ सुनील मिश्रा, मुख्य वन संरक्षक शालिनी रैना, एडिशनल पीसीसीएफ संजीता गुप्ता और सीसीएफ राजू अगासिमनी भी मौजूद थे.
प्रतियोगिता की नोडल अधिकारी शालिनी रैना ने बताया कि यह एक वृहद और प्रतिष्ठित आयोजन है जो वनों की सुरक्षा तथा वन्य प्राणियों के संरक्षण को लेकर पूरी तरह से समर्पित है, इसमें देशभर के बहुत से प्रतिभागी शामिल होने वाले हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि देशभर से करीब 3 हजार से ज्यादा प्रतिभागी राजधानी के 27वें अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता (CM Sai got Invitation) में शामिल होने वाले हैं. इस 5 दिवसीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सतत प्रयासरत है.
राजधानी रायपुर में 16 अक्टूबर 2024 से लेकर 20 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होने वाले अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का राजधानी के कोटा स्थित स्टेडियम में उद्घाटन होने वाला है. भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान तथा युवाओं में स्काई के नाम मशहूर क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा ओलंपिक पदक विजेता सुश्री मनु भाकर भी आयोजन के समापन समारोह में शामिल होंगी.