न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
CM Vishnu Sai और उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने चौथी बटालियन माना पहुंचकर बीजापुर जिले के तर्रेम में माओवादियों ने जो आईईडी ब्लास्ट किये थे उसमे शहीद हुए जवान भरत लाल साहू को आज श्रद्धांजलि दी. शहीद के पार्थिव शरीर पर उन्होंने पुष्प अर्पित किए और ससम्मान कंधा देकर रायपुर के सड्डू निवास के लिए रवाना किया.
हम माओवादियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहे- CM Vishnu Sai
इस मौके पर CM Vishnu Sai ने कहा कि हमारे वीर जवानो ने बीजापुर जिले के तर्रेम में हुए आइईडी ब्लास्ट में अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया है. हमारी सरकार बनते ही माओवादियों के खिलाफ हमने अपनी लड़ाई तेज कर दी है साथ ही हम निर्णायक लड़ाई भी लड़ रहे है. CM Vishnu Sai ने कहा कि हमारे जवानों की दी हुई शहादत बेकार नहीं जाएगी.
आपको बतादें कि इस दौरान CM Vishnu Sai ने शहीद जवान श्री भरत लाल साहू के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया.
जानकारी के अनुसार रायपुर जिले के रहने वाले थे एसटीएफ के शहीद आरक्षक भरत लाल साहू. 17 जुलाई को एसटीएफ का बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए बीजापुर जिले के तर्रेम में रवाना हुआ था. माओवादियों के द्वारा लगाए गये आईईडी ब्लास्ट में अभियान के दौरान सुरक्षाबल के दो जवान शहीद हुए वहीं 4 जवान घायल हुए थे.
बतादें कि इस मौके पर राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा, वनमंत्री श्री केदार कश्यप, डीजीपी श्री अशोक जुनेजा और विधायक श्री मोतीलाल साहू सहित शहीद जवान के परिजन और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे.