न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
सोनम सिंह
CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश की सरकार ने अभी हाल ही में 60 हजार पुलिस भर्ती निकाली थी. वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी अदित्या नाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने एक बयान में कहा था कि, हमारी सरकार बेरोजगार युवाओं को निष्पक्ष होकर नौकरी मुहैया करा रही है. सीएम ने ये भी अपने बयानों में दावा किया कि वो आने वाले दो सालों में दो लाख यूवाओं को सरकारी नौकरियां देंगे.
बता दें कि इन दिनों उत्तर प्रदेश में पुलिस सिपाहियों की 60 हजार पदों पर भर्ती कि प्रक्रिया चल रही है. इसी के चलते सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath ) ने एक और ऐलान कर दिया है. उन्होंने मुरादाबाद में हुए एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अब जब यूपी में अभी 60 हजार सिपाहियों कि भर्ती चल रही है तो इसके बाद भी एक और बड़ी भर्ती परीक्षा निकाली जाएगी. जिसमें और नए यूवाओं लगभग 40 हजार युवाओं को इस भर्ती में मौका दिया जाएगा.
इसी बीच में उत्तर प्रदेश के सीएम (CM Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनके चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) कि तरफ इशारा करते हुए निशाना साधा है और उन लोगों को चल रही बेरोजगारी के लिए भी ज़िम्मेदार भी बताया है.
वहीं सीएम योगी ने अपने बयानों में यह भी कहा है कि, ये दोनों चाचा-भतीजे 2017 से पहले वसूली किया करते थे. जिस कारण से आ रही नौकरियों पर कोर्ट रोक लगा देता था. लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं होता है.
सीएम योगी ने निकाली भर्ती
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) कहते हैं कि- “अभी तक हमने साढ़े छह लाख यूवाओं को सरकारी नौकरी दी है और उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किए हैं. आपको बता दूँ तो अभी मैं सीधे पुलिस प्रशिक्षण की अकादमी से ही आया हूं जहां लगभग 74 डिप्टी एसपी वहां चल रही दीक्षा परेड में सलामी ले रहे थे और अब ये नौजवान अधिकारी उत्तर प्रदेश कि पुलिस टीम में शामिल होंगे”.
वहीं सीएम योगी कहते हैं कि अगर हमारी सरकार एक काम करने की ठान ले तो उसे करके ही मानती है और असंभव को संभव करके दिखाती है. इसके लिए आपको वैसी ही सरकार को भी चुनना पड़ेगा जो ये सब कर सके और जिसके पास इसका वीजन हो. अब जब हमारी सरकार चल रही है तो अब यूपी में चल रहा बीमारू राज्य नहीं चलेगा.
बता दूं तो उत्तर प्रदेश भारत का दूसरा ऐसा राज्य बन चुका है जिसमें प्रगति भी हुई है और विकास भी हुआ है. इसी के साथ हमें अब मिलकर अपने उत्तर प्रदेश को तीन-चार सालों में देश की नंबर वन अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाना है. अगर हमारा राज्य नंबर वन अर्थव्यवस्था वाला बनता है तो हमारे राज्या में लोगों की आय में तीन से लेकर चार गुना तक वृध्दी होगी.