न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
CM Yogi donates 10 crores: 30 जुलाई 2024 को केरल के वायनाड में भूस्खलन आया था, जिसने काफी भारी तबाही मचाई थी. 350 से अधिक लोगों की मौत इस हादसे में हो गई थी, हालाँकि बहुत से लोग इस हादसे में लापता हो गए थे. वायनाड के कुछ गांव इस भूस्खलन के बाद तबाह हो गए थे. मेप्पाडी के मुंडक्कई, वेल्लारीमाला और चूरलमाला गांव सबसे अधिक प्रभावित हुए थे.
बहुत से ऐसे लोग थे जिन्हे राहत शिविर में भेजा गया था, वहीं फिल्मी दुनिया के कलाकार और बहुत से राजनेता पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए थे. आपको बतादें कि इसी बीच वायनाड जिले में हुए भूस्खलन से पीड़ितों की मदद करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 करोड़ रुपये (CM Yogi donates 10 crores) भेजे हैं. जिसपर योगी आदित्यनाथ को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammed Khan) ने धन्यवाद कहा है.
देश की एकजुटता का बताया प्रतीक
राज्यपाल ने एक पत्र के जरिए उत्तर प्रदेश सरकार की उदारता की बहुत सराहना की है और कहा है कि केरल वासियों के मन पर इस सहायता ने एक गहरी छाप छोड़ी है. इस मदद को उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित हुए पीड़ितों के प्रति एक संपूर्ण देश की एकजुटता का प्रतीक भी बताया है. पत्र में आरिफ मोहम्मद खान ने CM योगी (CM Yogi donates 10 crores) को संबोधित करते हुए लिखा है, “केरल के वायनाड जिले में हुए भूस्खलन से पीड़ितों के पुनर्वास हेतु आपने 10 करोड़ रुपये की जो राशि भेजी है, उसके लिए आपका बहुत धन्यवाद.”
गीता के श्लोक का भी लिया सहारा
आरिफ मोहम्मद खान ने आगे लिखा, “केरलवासियों के मन पर आपकी उदारता ने एक गहरी छाप छोड़ी है और यह बोध उन्हें कराया है कि खास क्षेत्र के लोगों को प्राकृतिक विपदा तो प्रभावित करती है, पर उसकी पीड़ा पुरे देशवासी महसूस करते हैं.” उन्होंने कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए CM योगी के प्रति गीता के श्लोक का भी सहारा लिया है.