न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Lok Sabha Election 2024: Congress पर Sanjay Nirupam ने बड़े आरोप लगाते हुए ये कहा था की अपना इस्तीफा वो निष्कासन से पूर्व ही दे चुके थे। उन्होंने कई हमले Congress नेतृत्व पर भी बोले। और अब इस मामले पर विधायक और पूर्व CM पृथ्वीराज चव्हाण का बयान भी सामने आ चूका है. Sanjay Nirupam के निष्कासन साथ ही उनकी मनपसंद सीट शिवसेना (UBT) को देने की वजह भी पृथ्वीराज चव्हाण ने कही है ।
इस वजह से Sanjay Nirupam को Congress ने निकाला
Sanjay Nirupam सीट न मिलने के कारण नाराज थे, और इस वजह से बयानबाजी भी कर रहे थे, ऐसा पूर्व CM ने कहा। इसके बाद जब बात ज्यादा बढ़ गयी तो अनुशासनात्मक कार्रवाई Congress को करनी पड़ी थी, साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अपने लिए कोई न कोई विकल्प Sanjay Nirupam ने ढूंढ ही लिया है, और इसलिए Congress के खिलाफ वो लगातार बयान दे रहे थे, और इसके साथ ही कई बाधाएं वो गठबंधन में पैदा कर रहे थे।
शिवसेना को इस कारण Sanjay Nirupam की सीट दी
Sanjay Nirupam के निष्कासन और उनकी मनपसंद सीट शिवसेना (UBT) को देने का कारण भी पृथ्वीराज चव्हाण ने बताया। उन्होंने ये कहा की Congress को पिछले Election के नतीजों की कारण से मुंबई में ज्यादा सीटें नहीं मिलीं। Sanjay Nirupam जो सीट चाहते थे वो सीट Congress को नहीं मिली, जिसके कारण वो काफी नाराज थे.
दिशाहीन होने के आरोप Congress पर लगाए
आपको बतादें की बीते दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई हमले Sanjay Nirupam ने Congress पार्टी पर बोले। अब Congress दिशाहीन हो गई है, और अब Congress को क्या सही है क्या गलत इसका एहसास नहीं हो पा रहा है, ऐसा Sanjay Nirupam ने उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा की सिर्फ 5 लोगों की ही Congress में चलती है. जिसमे आते है गांधी परिवार के तीनों सदस्य सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, और इनके अलावा के सी वेणुगोपाल और मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल हैं.