Corona Positive: कोरोना का कहर एक बार फिर शुरू होते हुए दिख रहा है. हालांकि इस बार कोरोना अकेले नहीं मंकीपॉक्स वायरस के साथ आई है. जी हाँ आज कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) सोशल मीडिया के जरिये जानकारी दी है कि उन्हें कोरोना हो गया है. उनकी रिपोर्ट कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
दरअसल मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज मंगलवार को खुद सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी है कि उन्हें वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है. उन्होंने X पर लिखा, “मेरा COVID test पॉजिटिव आया है. मुझे 5 दिनों के लिए आराम करने के लिये कहा गया है. इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाउँगा. क्षमा करें. आप सभी भी COVID से बचने के लिए अपना ख़्याल रखें.”
मेरा COVID test पॉजिटिव आया है। मुझे ५ दिनों के लिए आराम करने के लिये कहा गया है। इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊँगा। क्षमा करें। आप सभी भी COVID से बचने के लिए अपना ख़्याल रखें।— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) August 20, 2024
इससे पहले दिग्विजय सिंह चोरी की घटना को लेकर सुर्ख़ियों में आये थे. कुछ दिन पहले उनके बेटे जयवर्धन सिंह के VVIP इलाके में मौजूद निवास पर चोरी की घटना सामने आई थी.