India vs Sri Lanka 2nd Test : भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत की ओर से एक बदलाव हुआ है। जयंत यादव की जगह अक्षर पटेल को इस मैच में मौका दिया गया है। श्रीलंका की ओर से निशांका और कुमारा बाहर हुए हैं। कुशल मेंडिस और प्रवीन जयविक्रमा को टीम में शामिल किया गया है। दोनों टीमों के बीच ये पहला डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। भारतीय टीम ने इससे पहले तीन पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उसे दो में जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेले गए मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपना 400वां इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे हैं।
भारत और श्रीलंका के बीच पिंक बॉल टेस्ट दोपहर दो बजे शुरू होगा। शाम को 4 बजे के करीब चायकाल का समय वहीं 6:20 पर डिनर ब्रेक होगा। भारत ने मोहाली में पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को तीन दिन के अंदर ही पारी और 222 रन से हरा दिया था।