15th consecutive Test series win for Team India at home: भारत ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे डे नाइट टेस्ट मैच में श्रीलंका को 238 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने अब दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन का स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका को उसकी पहली पारी में 109 रनों पर ढेर करके 143 रन की बढ़त हासिल कर ली। भारतीय टीम ने इसके बाद दूसरी पारी में नौ विकेट पर 303 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी और उसने श्रीलंका के सामने 447 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम तीसरे ही दिन 208 रन पर सिमट गई। भारत की घर में यह लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज जीत (15th consecutive Test series win for Team India at home) है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। क्रिकेट के इतिहास में अब तक किसी भी टीम ने अपने घर में लगातार इतनी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।
भारत का 2021/22 सीजन में घर में अब तक अजेयक्रम जारी है। इस दौरान टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों में से तीन जीते हैं और एक ड्रॉ रहा है। टीम ने साथ ही लगातार तीन वनडे और लगातार नौ टी20 इंटरनेशनल मैच भी जीते हैं। https://twitter.com/ICC/status/1503347110015557636?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1503347110015557636%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-15th-consecutive-test-series-win-for-team-india-at-home-6028838.html