भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से सेंचुरियन में होने वाले पहले टेस्ट से होगी। भारत आज तक कभी दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज अपने नाम नहीं कर सका है, लिहाजा ऐसे में विराट कोहली की सेना इस बार यह रिकॉर्ड तोड़ना चाहेगी। टीम ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टीम की तैयारियों पर बात की है और बताया है कि किस मामले में उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले फायदे में रहेगी।
‘पीटीआई’ से बात करते हुए उन्होंने कहा, ”भारत के लिए एक अच्छी बात यह है कि ज़्यादातर खिलाड़ियों ने हाल ही में रेड बॉल से क्रिकेट खेली है, जो भारत के पक्ष में जा सकती है। नवंबर-दिसंबर में भारत ने न्यूजीलैंड की दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए मेज़बानी की थी, जबकि हनुमा विहारी और बैक-अप ओपनर प्रियांक पांचाल भारत ए की ओर से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे थे। दूसरी तरफ मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार जून में टेस्ट मैच खेला था।
उन्होंने कहा, “अच्छी बात यह है कि हमने हाल ही में दो टेस्ट मैच खेले हैं। लिहाजा हमारे कई खिलाड़ियों को रेड बॉल का हालिया अनुभव है, और जहां तक बात तैयारी की है तो हमारा सपोर्ट स्टाफ शानदार हैं। हमारे पास अभी पहले टेस्ट से पहले पांच या छह दिन और हैं और मुझे लगता है हमारे लिए पूरी तरह से तैयार होने के लिए यह पर्याप्त समय होगा। भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज़ जीतने का ये सबसे सुनहरा मौका होगा और हम इसके लिए तैयार हैं।