LIVE IPL 2021, SRH vs MI: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला

0
410

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 55वें मैच में मुंबई इंडियंस की टीम का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हो रहा है। यह मुकाबला अबु धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। मुंबई ने अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं और सौरभ तिवारी और जयंत यादव की जगह पर क्रुणाल पांड्या और पीयूष चावला को टीम में शामिल किया है। हैदराबाद ने केन विलियमसन और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया है और उनके स्थान पर मनीष पांडे और मोहम्मद नबी खेल रहे हैं। मनीष इस मैच में हैदराबाद की कप्तानी भी कर रहे हैं।

ALL LIVE UPDATES:

7:13 PM: दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है-

मुंबई इंडियंस प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स नीशम, नाथन कुल्टर नाइल, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, ट्रेंट बोल्ट। 

सनारइजर्स हैदराबाद का प्लेइंग XI: जेसन रॉय, अभिषेक शर्मा, मनीष पांडे (कप्तान), प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, ऋद्धिमान साहा, जेसन होल्डर, राशिद खान, मोहम्मद नबी, उमरान मलिक, सिद्धार्थ कॉल। 

7:07 PM: चलिए टॉस तो मुंबई इंडियंस के पक्ष में गिरा है और कप्तान रोहित शर्मा ने बिना कुछ सोचे बल्लेबाजी चुन ली है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए रोहित की पलटन को हैदराबाद को इस मैच में कम से कम 171 रनों के अंतर से हराना होगा, जो काफी मुश्किल काम नजर आता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here