Wednesday, February 5, 2025

Cyclone Dana Update: कहां होगा चक्रवाती तूफान दाना का लैंडफॉल? कैसा होगा इसका प्रभाव? जानिए इसकी ताजा अपडेट

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Cyclone Dana Update: काफी तेजी के साथ चक्रवाती तूफान दाना ओडिशा तथा बंगाल तट की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 15 किमी प्रति घंटे की गति के साथ तूफान दाना तटीय क्षेत्रों की तरफ बढ़ रहा है. हालांकि इस समय पारादीप से यह तूफान 280 व धामरा से 310 किमी दूर है.
image 118

धामरा-भीतरकनिका के बीच होगा लैंडफॉल

बताया जा रहा है कि इस तूफान (Cyclone Dana Update) का जो लैंडफॉल है वो धामरा और भीतरकनिका के बीच होने की खबर है. वहीं लैंडफॉल के समय 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गती से हवाओं के बहने की संभावना है. इसके साथ ही ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि लैंडफॉल के समय समुद्र में सामान्य से 2 मीटर ऊंची लहरें उठेंगी. जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में आए चक्रवाती तूफान ‘यास’ के जैसे ही ‘दाना’ का भी प्रभाव देखने को मिलेगा.

image 117

उड़ानें और ट्रेने रद्द

एक बयान मिली से जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम से भुवनेश्वर में स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी उड़ानों का परिचालन करीब 16 घंटों के लिए निलंबित कर दिया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान एवं धामरा बंदरगाह के बीच तट तक चक्रवात दाना (Cyclone Dana Update) के पहुंचने की संभावना है वहीं इस बीच 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गती से हवाएं चल सकती हैं.

Subject: Severe Cyclonic storm “DANA” over northwest Bay of Bengal (Cyclone Warning for Odisha and West Bengal coasts: Red Message)
The severe cyclonic storm “DANA” (pronounced as Dana) over northwest & adjoining central Bay of Bengal moved north-northwestwards with a speed of 12… pic.twitter.com/p3F7x0VeYc— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 24, 2024

तूफान ‘दाना’ के चलते गुरुवार की रात 8 बजे से लेकर शुक्रवार की सुबह 10 बजे तक पूर्वी रेलवे अपने सियालदह मंडल में 190 लोकल ट्रेन का परिचालन नहीं करेगा. दरअसल रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला एहतियाती उपाय के तौर पर लिया गया है.

कोस्टगार्ड ने संभाला मोर्चा

image 119

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कोस्टगार्ड को विमानों, जहाजों और रिमोट ऑपरेटिंग स्टेशन को नाविकों और मछुआरों को मौसम की नियमित चेतावनी एवं सुरक्षा सलाह प्रसारित करने का काम सौंपा गया है. ये अलर्ट (Cyclone Dana Update) लगातार सभी मछली पकड़ने वाले जहाजों को भेजे जा रहे हैं, साथ ही जल्द से जल्द किनारों पर लौटने व सुरक्षित आश्रय लेने का उनसे आग्रह किया जा रहा है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights