न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Cyclone Dona Alert: इस समय बंगाल की खाड़ी में चक्रवात डोना बड़ा खतरा बन रखा है. जिसकी वजह से ओडिशा में कुछ दिनों में तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही दक्षिण भारत के 4 राज्यों में भीषण बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. बता दें कि मौसम विभाग ने तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं सुबह-शाम दिल्ली में तापमान कम हो रहा है. बताया जा रहा है कि यहां जल्द ही ठिठुरन होने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में दिल्ली और हरियाणा समेत सभी उत्तर भारत में ठंड दस्तक दे सकती है.
दिल्ली की हवा भी अब लगातार ठंड के साथ जहरीली होती नजर आ रही है. बता दें कि रविवार (20 अक्टूबर) को दिल्ली का जो औसत AQI है वो 265 रहा वहीं आज यानि सोमवार की सुबह यह 300 के पार तक पहुंच गया. बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में इसमें सुधार होने की भी गुंजाइश बहुत कम है. यह सामान्य स्थिति में लगभग 50 के करीब रहता है. इसके अलावा आजकल दिल्ली की यमुना नदी में भी प्रदूषणबढ़ रहा है. नदी के पानी के ऊपर केमिकल की वजह से काफी मोती झाग की परत देखी जा रही है.
बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की संभावना
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 23 अक्टूबर तक बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान (Cyclone Dona Alert) आने की आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा एक खास बुलेटिन में बताया गया है कि मौसम प्रणाली पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रही है.
22 अक्टूबर 2024 की सुबह तक यह एक अवदाब में बदल सकती है साथ ही पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में 23 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान (Cyclone Dona Alert) में बदलने की भी संभावना है. बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि, इसके बाद उत्तर-पश्चिम की तरफ इसके बढ़ने तथा 24 अक्टूबर की सुबह तक पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों के पास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम इलाकों में पहुंचने की प्रबल संभावना है.
ओडिशा में भारी बारिश की संभावना
IMD ने यह कहा है कि ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में इसके प्रभाव से 23 से 25 अक्टूबर 2024 तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. इसके चलते 21 अक्टूबर तक सभी मछुआरों को तट (Cyclone Dona Alert) पर लौटने की भी सलाह दी जा रही है. बता दें कि निकोबार और अंडमान द्वीप समूह के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
Rainfall Warning : 22nd October to 26th October 2024
वर्षा की चेतावनी : 22nd अक्टूबर से 26th अक्टूबर 2024 #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #stayalert #staysafe #Tamilnadu #karnataka #andaman #nicobar #gujarat #odisha #kerala #WestBengal #AndhraPradesh@moesgoi @ndmaindi… pic.twitter.com/vYO1CJdvTG— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 20, 2024
यह भी पढ़ें- Delhi Blast Revelations: रोहिणी ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा, एक्सप्लोसिव का हुआ था इस्तेमाल, जारी है जांच