बर्फबारी से गुलजार हुईं उत्‍तराखंड की वादियां

0
55

29 और 30 जनवरी को मौसम आए बदलाव के कारण उत्‍तराखंड की वादियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं।

उत्तराखंड में केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, लोखंडी, धनोल्टी के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर हिमपात हुआ है। चारधाम में एक से तीन फिट तक बर्फबारी हुई है।

चमोली जिले में एक बार फिर वर्षा व बर्फबारी से कड़ाके की ठंड ने भी दस्तक दे दी है। जिले में बदरीनाथ , हेमकुंड, औली, गौरसों , चोपता , भराड़ीसैंड सहित ऊपरी स्थानों पर बर्फबारी व निचले स्थानों में सुबह से वर्षा हो रही है, जिससे दूरस्थ गांव रामणी, पाणा ईराणी, डुमक कलगोठ सहित कई गांवों में बर्फबारी से लोग घरों में ही कैद होकर रहे गए हैं।

लोग ठंड से निजात पाने को लेकर अलाव का सहारा ले रहे हैं। जिले में सुबह से हो रही वर्षा व बर्फबारी से चोटियां भी लकदक हो गई है। वहीं औली में बर्फबारी के बाद वाहन फंस गए। बर्फबारी से केदारनाथ धाम में पांच फीट तक बर्फ जम गई है।

चमोली जिले के चालीस से अधिक गांव बर्फ से पूरी तरह प्रभावित हो गए हैं, गांवों में एक फीट से अधिक बर्फ जम गई है। केदारनाथ धाम समेत तुंगनाथ, चोपता, मद्महेश्वर, त्रिजुगीनारायण, गौंडार, रांसी, मनसूना, चिरबटिया, पटांगडियां, बधाणीताल समेत ऊंचाई वाले सीमांत चालीस से अधिक गांव में गत रात्रि से शुरू हुई थी, और सोमवार को पूरे दिन भर चलती रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here