Delhi Budget 2021-22 : दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2021- 22 के लिए देशभक्ति की विचारधारा से पूरिपूर्ण 69,000 करोड़ रुपये का प्रस्तावित बजट पेश किया। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करते हुए कहा कि ‘आप’ सरकार ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने का फैसला किया है। इसके लिए वह 12 मार्च से 75 सप्ताह तक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। सिसोदिया ने ऐलान किया कि ‘देशभक्ति बजट’ के तहत दिल्ली सरकार राजधानी में 500 स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज लहराने के लिए 45 करोड़ रुपये की लागत से ऊंचे ध्वज स्तम्भ लगाएगी। इसके साथ ही दिल्ली के स्कूलों में देशभक्ति की पढ़ाई के लिए ‘देशभक्ति पीरियड’ भी शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ‘आप’ सरकार वर्ष 2047 तक दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय को सिंगापुर की प्रति व्यक्ति आय के बराबर ले जाना चाहती है। सिसोदिया ने कहा कि 75वें सप्ताह के दौरान भगत सिंह की जीवनी पर आधारित कार्यक्रमों के लिए बजट में 10 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाएगा। बजट भाषण के दौरान उन्होंने दिल्लीवालों के लिए मुफ्त कोरोना वैक्सीन के साथ ही महिलाओं के लिए 100 स्पेशल मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करने का भी ऐलान किया।
दिल्ली बजट 2021 बजट-
Tue, 09 Mar 2021 12:20 PM
दिल्ली सरकार का सपना दिल्ली में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करना
उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार का सपना दिल्ली में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करना है। हमने इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है ताकि भविष्य में दिल्ली को ओलंपिक खेलों की मेजबानी का अवसर मिल सके।
Tue, 09 Mar 2021 12:15 PM
दिल्ली के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9,934 करोड़ रुपये का प्रावधान
दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया कि मैं 2021-22 के लिए दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9,934 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान करता हूं जो कुल बजट का 14% है। दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली के लोगों को सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी।
Tue, 09 Mar 2021 12:08 PM
दिल्ली में 500 स्थानों पर लगेंगे राष्ट्रीय ध्वज
दिल्ली में 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 500 स्थानों पर ऊंचे ध्वज-स्तंभों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। दिल्ली में 500 स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ उच्च ध्वज-स्तंभों की स्थापना के लिए 45 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं : उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
Tue, 09 Mar 2021 12:07 PM
दिल्ली सरकार ने 75वें स्वतंत्र दिवस का जश्न मनाने का फैसला किया
दिल्ली बजट : उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने 75वें स्वतंत्र दिवस का जश्न मनाने का फैसला किया है, 12 मार्च से 75 सप्ताह तक कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। 75 सप्ताह के ‘देशभक्ति’ कार्यक्रमों के दौरान बाबा साहेब आंबेडकर से जुड़े कार्यक्रमों के लिए 10 करोड़ आवंटित किए गए हैं।
Tue, 09 Mar 2021 12:06 PM
मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस पूरे बजट में अगले 25 साल की सोच और परिकल्पना होगी
मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस पूरे बजट में अगले 25 साल की सोच और परिकल्पना होगी। हमारा विश्वास है कि 2047 तक शिक्षित समर्थ राष्ट्र बनेगा।
Tue, 09 Mar 2021 12:00 PM
शिक्षा के लिए 16,377 करोड़ रुपये आवंटन
दिल्ली के बजट में शिक्षा के लिए 16,377 करोड़ रुपये आवंटन किया गया है, जोकि कुल बजट का लगभग एक चौथाई है।
Tue, 09 Mar 2021 11:56 AM
स्कूलों में हर रोज एक कक्षा देशभक्ति की होगी
मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया कि आजादी के 75वें वर्ष पर दिल्ली सरकार अपने स्कूलों में पढ़ रहे हर बच्चे को देशभक्ति के रंग में रंगने के लिए देशभक्ति पाठक्रम की शुरुआत करने जा रही है। इसके तहत हर रोज एक कक्षा देशभक्ति की होगी।
Tue, 09 Mar 2021 11:55 AM
सरकारी अस्पतालों में दिल्लीवालों को कोरोना वैक्सीन फ्री मिलेगी
दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में दिल्लीवालों को कोरोना वैक्सीन फ्री मिलेगी। इसके लिए दिल्ली सरकार ने बजट में 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया।जल्द ही, प्रति दिन टीकाकरण 45,000 से बढ़कर 60,000 हो जाएगा।
Tue, 09 Mar 2021 11:44 AM
हमारा विश्वास है भारत 2047 तक शिक्षित समर्थ राष्ट्र बनेगा
मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं खुश हूं कि आज जब हम आजादी के 75वें साल में बजट पेश कर रहा हूं। हमारा मकसद सिर्फ शहीदों को नमन करने का नहीं है। मैं इंडिया @100 की परिकल्पना भी रखना चाहता हूं। इस पूरे बजट में अगले 25 साल की सोच और परिकल्पना होगी। हमारा विश्वास है कि भारत 2047 तक शिक्षित समर्थ राष्ट्र बनेगा।
Tue, 09 Mar 2021 11:42 AM
दिल्ली के सभी इलाकों में महिला स्पेशल मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे
मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगले साल से दिल्ली के सभी इलाकों में महिला स्पेशल मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे।
Tue, 09 Mar 2021 11:37 AM
दिल्ली में अपना पहला सैनिक स्कूल होगा
विधानसभा में बजट घोषणा के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में अपना पहला सैनिक स्कूल होगा, दिल्ली सशस्त्र बल की प्रारंभिक अकादमी के साथ, जहां नियमित अध्ययन के अलावा छात्रों को एनडीए की कोचिंग से भी परिचित होंगे।
Tue, 09 Mar 2021 11:29 AM
2047 तक दिल्ली की आबादी करीब 3 करोड़ 28 लाख तक पहुंचने का अनुमान
दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में कहा कि 2047 तक दिल्ली की आबादी करीब 3 करोड़ 28 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। 2047 में इतनी बड़ी आबादी के जो इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए होगा उसकी नींव हम इस बजट में रखने जा रहे हैं।
Tue, 09 Mar 2021 11:21 AM
मनीष सिसोदिया सदन में पेश कर रहे हैं ई-बजट
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार आज अपना बजट पेश कर रही है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया सदन में ई-बजट पेश कर रहे हैं। मनीष सिसोदिया ने वर्ष 2021-22 के लिए 69000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है।
Tue, 09 Mar 2021 10:47 AM
दिल्ली विधानसभा पहुंचे मनीष सिसोदिया
वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली का पहला ई-बजट पेश करने विधानसभा पहुंचे।
Tue, 09 Mar 2021 10:44 AM
महिला सुरक्षा को लेकर बड़ी घोषणाएं
दिल्ली सरकार शिक्षा स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण, महिला सुरक्षा और योगा के प्रचार प्रसार को लेकर बड़ी घोषणाएं कर सकती है। दिल्ली में नए सैनिक स्कूल शुरू किए जाने का प्रस्ताव भी बजट में आ सकता है।
Tue, 09 Mar 2021 10:34 AM
दिल्लीवासियों को मुफ्त कोरोना टीके का ऐलान
दिल्ली सरकार इस बजट में आम जनता को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण की घोषणा करेगी। यह सभी वर्ग के लिए होगा। अभी भी दिल्ली में स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन कर्मचारी व बुजुर्गों को सरकारी अस्पताल में मुफ्त वैक्सीन लग रहा है।
Tue, 09 Mar 2021 10:31 AM
दिल्ली का देशभक्ति बजट
दिल्ली सरकार ने आजादी के 75वें साल को देखते हुए देशभक्ति बजट का नाम दिया है। इससे पहले सरकार 2015-16 स्वराज फिर 2018-19 में ग्रीन बजट की थीम से बजट पेश कर चुकी है। सरकार इस बजट में आजादी के 75वें साल में 75 सप्ताह तक देशभक्ति कार्यक्रम की घोषणा बजट में हो सकती है। इसके अलावा स्कूली शिक्षा को बढ़ाने के लिए सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा भी बजट में होगी।