Wednesday, February 5, 2025

Delhi Heat Relief: दिल्ली में आखिर कब मिलेगी गर्मी से राहत? जानिए किन क्षेत्रों में होगी बारिश

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Delhi Heat Relief: आज देश के अधिकतर राज्यों में मौसम शुष्क रहने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे तमिलनाडु, माहे, केरल, लक्षद्वीप और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश की आशंका जताई गयी है. कल तक केरल, माहे, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुडुचेरी व कराईकल, तटीय कर्नाटक में अलग-अलग क्षेत्रों पर तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं सप्ताह के बीच उत्तर पूर्व में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा मछुआरों को केरल, लक्षद्वीप तथा दक्षिण-पूर्व अरब सागर के आसपास के सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है. बता दें कि हवाएं 55 किमी/घंटा की रफ्तार से चलने की आशंका जताई गयी है.
image 53

यहां से हो रही है मानसून की विदाई

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 से 3 दिनों तक मध्य प्रदेश, गुजरात तथा महाराष्ट्र और दक्षिण-पश्चिम के कुछ हिस्सों से मानसून अब विदाई ले रहा है. 9 अक्टूबर 2024 के आसपास (Delhi Heat Relief) लक्षद्वीप व उससे सटे दक्षिणपूर्व एवं पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर काफी कम दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका दिखाई दे रही है.

कैसा रहेगा दिल्ली-मुंबई में मौसम

image 55

भारत की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी मानसून अब विदाई ले रहा है लेकिन इसके साथ-साथ गर्मी भी काफी ज्यादा बढ़ रही है. दिल्ली-NCR में सोमवार को गर्मी इतनी तेज हुई कि उसने लोगों के पसीने (Delhi Heat Relief) तक छुड़ा दिए. दिल्ली अगले 10 दिनों तक IMD की रिपोर्ट्स के अनुसार गर्मी की चपेट में रह सकती है, जिसके बाद यहां पर सर्दी शुरू हो सकती है. आपको बता दें कि 15 अक्टूबर 2024 के बाद दिल्ली में सुबह और शाम के तापमान में बदलाव होने की उम्मीद है.

image 54

26 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच दिल्ली- एनसीआर में तापमान इस समय पहुंच चूका है. IMD का यह अनुमान है कि आसमान इस बीच साफ ही ​​रहेगा. हालाँकि शाम को थोड़े बादल छाए रहेंगे. फिलहाल अगले कुछ दिनों तक वर्षा (Delhi Heat Relief) की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं है. जानकारी के अनुसार अक्टूबर के तीसरे सप्ताह तक आपको गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. वहीं इसके अलावा दुर्गा पूजा के समय मुंबई में काफी भारी बारिश होने की उम्मीद है. बता दें कि मुंबई के कई इलाकों में सोमवार को बारिश हुई थी. मौसम विभाग का यह कहना है कि 11 अक्टूबर तक मुंबई में बारिश जारी रहने वाली है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights