Delhi New CM Atishi: दिल्ली की राजनीति गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) की बीवी सुनीता केजरीवाल को छोड़ आतिशी मार्लेना(Atishi Marlena) को बनाया जा रहा दिल्ली की मुख्यमंत्री. आज विधायक दल की बैठक में आतिशी का नाम साफ हो गया है. अरविन्द केजरीवाल के बाद अब दिल्ली की मुख्यम्नत्री होंगी आतिशी.
दरअसल आज विधायल दल की बैठक में दो नाम मुख्यमंत्री पद के लिए सामने आया था. जिसमे आतिशी के साथ साथ दूसरा नाम कैलाश गहलोत का था. बता दें इसमें तीसरा नाम सुनीता केजरीवाल का हो सकता था लेकिन बैठक से पहले ही आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बयान देते हुए साफ़ कह दिया था कि अरविन्द केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता को सीएम नहीं बनाएगे, क्योकि उनका मानना है अभी सुनीता केजरीवाल सीएम बनने की इच्छुक नहीं हैं.
यह बयान सुनने के बाद खुद अरविन्द केजरीवाल ने आतिशी का नाम सीएम पद के लिए आगे किया था. खबरों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी किसी ऐसे नेता को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है, जो सिस्टम और काम के बारे में जानता हो और उसे काम करने का अनुभव भी हो. बता दें, आतिशी का नाम आम आदमी पार्टी के सबसे पढ़े-लिखे नेताओं में आती है. इसी कारण मनीष सिसोदिया भी आतिशी के नाम का जोर लगा रहे थे.
आपको बता दें, दिल्ली की आतिशी तीसरी महिला सीएम बनेगीं, इससे पहले 1998 में दिल्ली की पहली महिला सीएम सुषमा स्वराज बनी थी. हालांकि उनका कार्यकाल मात्र 52 दिनों में ही ख़त्म हो गया था. उसके बाद 1998 से लेकर 2013 तक दिल्ली की सीएम शीला दीक्षित रहीं.
आज शाम सीएम पद से इस्तीफा देंगे केजरीवाल
जानकारी के लिए बता दे, आज शाम अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने वाले हैं. यह इस्तीफा एलजी से मिलकर ही अरविंद केजरीवाल देंगे. सीएम पद के इस्तीफा देने के बाद ही कुछ समय में आतिशी सीएम पद की कुर्सी को संभालना शुरू कर देंगी.