न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Delhi Police: लोकसभा चुनाव के परिणाम (Lok Sabha Election Results)आने के बाद 9 जून को नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उसके बाद 10 जून को मंत्रिमंडल का भी बटवारा किया गया। शपथ समारोह की खबरों के बीच एक वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। शपथ समारोह के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर अब दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने इस वीडियो की सच्चाई सबके सामने लाकर रख दी है।
दरअसल 9 जून को जब दुर्गादास जब मंत्री पद की शपथ ले रहे थे। इस दौरान कैमरे में दिखा कि राष्ट्रपति भवन में पीछे कोई जानवर चल रहा है। इस जानवर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। लोगो ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि ये जंगली जानवर है कोई इसे तेंदुआ तो कोई इसे बिल्ली बता रहा था।
Some media channels and social media handles are showing an animal image captured during the live telecast of oath taking ceremony held at the Rashtrapati Bhavan yesterday, claiming it to be a wild animal.
— Delhi Police (@DelhiPolice) June 10, 2024
सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया के जरिये सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करने लगे कि आखिर ये जानवर कौन सा था और इतनी सुरक्षा के बीच तेंदुआ राष्ट्रपति भवन कैसे पहुंच सकता है? हालांकि अब Delhi Police ने इस वीडियो का खुलासा करते हुए बताया कि वह जानवर कोई रहस्यमयी जानवर नहीं बल्कि राष्ट्रपति भवन की पालतू बिल्ली थी।
These facts are not true, the animal captured on camera is a common house cat. Please don’t adhere to such frivolous rumours.
— Delhi Police (@DelhiPolice) June 10, 2024
Delhi Police ने इस वीडियो को गलत बताते हुए सोशल मीडिया x पर पोस्ट के माध्यम से बताया कि “दिखाए जा रहे तथ्य गलत हैं। कैमरे में जो जानवर कैद हुआ है, वह एक पालतू बिल्ली है। कृप्या इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।” दिल्ली पुलिस ने आगे लिखा, “कुछ मीडिया चैनल और सोशल मीडिया हैंडल कल राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण के दौरान ली गई एक जानवर की तस्वीर दिखा रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि यह एक जंगली जानवर है। यह तथ्य बिल्कुल गलत है।”