न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Deputy Chief Minister Vijay Sharma के आदेश पर कबीरधाम जिले में सभी सार्वजनिक और निजी पानी के स्रोतों की सफाई व क्लोरिनेशन (जल में क्लोरीन डालना) का जो अभियान है वो शुरू कर दिया गया है. दरअसल, इस अभियान का जो उद्देश्य है वो गांवों में सुरक्षित और साफ पेयजल की आपूर्ति को सुनिश्चित करना है.
आपको बतादें कि इस जिले में केवल 13,538 जल स्रोतों, जिसमें आते हैं हैण्डपंप, कुएं और सोलर पंप इन्ही का क्लोरिनेशन किया जा रहा है. इसमें खासकर आदिवासी क्षेत्रों और पिछड़ी जनजाति बैगा में भी सफाई का काम किया जा रहा है. Deputy Chief Minister Vijay Sharma के निर्देश अनुसार, कलेक्टर ने स्वास्थ्य, पंचायत और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को एक जुट होकर यह काम करने की जिम्मेदारी दी है.
जिले के हर एक विकासखंड में इस काम के लिए पांच-पांच टीमें भी बनाई गई हैं. ग्राम स्तर और स्वास्थ्य विभाग पर मितानिनों को भी इस अभियान में मौजूद किया गया है.
लोगों को मिलेगा साफ और सुरक्षित पानी
Deputy Chief Minister Vijay Sharma ने जलजनित और मौसमी बीमारियों से बचने के लिए एक खास योजना बनाने को बोला है. साथ ही उन्होंने यह निर्देश दिए हैं कि स्थानीय पंचायत की टीम को गांवों में पानी के स्रोतों की सफाई व क्लोरिनेशन सुनिश्चित करने के लिए खास प्रयास करने चाहिए. क्यूंकि इससे गांवों में लोगों को और भी ज्यादा साफ और सुरक्षित पानी मिलेगा, जिससे उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी कम होंगी. सभी अधिकारियों की नियमित रूप से निगरानी करने और अभियान की प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश कलेक्टर को दिए गए हैं.