Monday, September 9, 2024

Devender Singh Babli Joins BJP Party: विधायक देवेंद्र सिंह बबली JJP छोड़ BJP में हुए शामिल,थामा कमल का हाथ

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सोनम सिंह

Devender Singh Babli Joins BJP Party: चुनाव के दिन चल रहे हैं जहां एक ओर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुईं हैं तो वहीं कई नेता ऐसे भी हैं जो अपनी पार्टी से इस्तीफा देकर दूसरी पार्टी में शामिल होने की तैयारी में हैं. इसी बीच पीछले दिनों जेजेपी नेता जो कि टोहाना सीट से विधायक रहे चुके हैं देवेंद्र बबली (Devender Singh Babli) ने अपना इस्तीफा दिया था और अब वो BJP (Devender Singh Babli Joins BJP Party) में शामिल होने जा रहे हैं.

बता दें कि इन दिनों विधान सभा के चुनाव आने वाले हैं जिसकी तैयारी में सभी पार्टियां जोरों-शोरों से लगीं हुईं हैं.जिसमें कई पार्टियां अपने विपक्षी पार्टी पर निशान भी साधती और हमला भी करती हुई दिख रहीं हैं. तो वहीं कई पार्टी के नेता अपनी पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी का साथ थामने लगे हैं. कई नेता अपनी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव जीतने की तैयारी कर रहे हैं.

इसी बीच JJP पार्टी से रह चुके विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने 2 सितंबर यानी की सोमवार के दिन कमल का हाथ थामकर BJP पार्टी में शामिल हो गए (Devender Singh Babli Joins BJP Party ) हैं वहीं, उन्हीं के साथ में सुनील सांगवान भी कमल का साथ पकड़कर बीजेपी पार्टी में शामिल हो गए.

#WATCH | Delhi: Former JJP leaders Devender Singh Babli and Sunil Sangwan join BJP, in the presence of BJP National General Secretary Arun Singh. pic.twitter.com/LG5sDhbPNy— ANI (@ANI) September 2, 2024

जब जननायक जनता पार्टी के रह चुके विधायक बबली ने JJP छोड़कर बीजेपी पार्टी का दामन थामा था तो उस वक्त उन्होंने कहा कि, हरियाणा कि जनता भी अपने यहां बीजेपी कि सरकार ही लाना चाहती है और पूरे हरियाणा में बीजेपी की ही लहर दौड़ रही है. अब हरियाणा कि जनता बीजेपी कि सरकार अपने यहां लाने के लिए बिलकुल तत्पर है.

जानिए आखिर कौन हैं बबली

बता दें कि जब विधायक बबली ने जेजेपी पार्टी को छोड़कर अपना इस्तीफा दिया था तो, उस दौरान वो कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं से मिले थे. उन लोगों के साथ उन्होंने बात चीत भी की थी लेकिन, कांग्रेस पार्टी से टिकट न मिलने पर उन्होंने उस पार्टी को छोड़कर उस पार्टी से अपना रूख ही बदल दिया था.

WhatsApp Image 2024 09 02 at 2.13.12 PM
Devender Singh Babli Joins BJP Party: विधायक देवेंद्र सिंह बबली JJP छोड़ BJP में हुए शामिल,थामा कमल का हाथ 2

वहीं बता दें कि जब पिछले चुनाव हुए थे तो उस दौरान देवेंद्र सिंह बबली ने 50 हजार वोटों से बीजेपी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को हराया था और जीत हासिल कर अपनी पार्टी का पंचम लहराया था. देवेंद्र बबली दोनों पार्टियां बीजेपी और जेजेपी से पहले कैबिनेट मंत्री बन चुके हैं.

हरियाणा में इस दिन शूरू होगी वोटिंग प्रक्रिया

बता दें कि हरियाणा में विधानसभा की सीटें 90 हैं और जिन पर 5 अक्टूबर को वोटिंग होने वाली है और वहीं वोटों की गिनती की बता करें तो 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights