न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
मुंबई पुलिस ने यूट्यूबर Dhruv Rathee के खिलाफ FIR दर्ज की है. यह FIR ओम बिरला के परिवार के सदस्य की शिकायत पर दर्ज की है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
आपको बता दें की एक बार फिर यूट्यूबर Dhruv Rathee सुर्खियों में आ गए हैं. महाराष्ट्र नोडल साइबर पुलिस ने उनके खिलाफ एक फर्जी एक्स (X) पोस्ट को लेकर FIR दर्ज की है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और साथ ही यह पता लगाने की कोशिश कर रहे है कि जिस एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया है वह Dhruv Rathee का ही है या नहीं.
विवादित पोस्ट को लेकर दर्ज हुई है FIR
जानकारी के अनुसार यूट्यूबर Dhruv Rathee के खिलाफ महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला पर विवादित पोस्ट के मामले में FIR दर्ज की गयी है. यह पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया कि अंजलि ने बिना परीक्षा दिए यूपीएससी परीक्षा पास कर ली. FIR ओम बिरला के परिवार की शिकायत पर दर्ज की गई है, जिसमें कहा गया है कि इस पोस्ट के जरिए अंजलि बिरला के यूपीएससी परीक्षा पास करने को लेकर गलत और भ्रामक जानकारी फैलाई गई है.
हालाँकि पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जिस एक्स अकाउंट से यह पोस्ट किया गया, वह Dhruv Rathee का है या नहीं. Dhruv Rathee पर आरोप है कि उन्होंने बिना तथ्यों की जांच किए इस तरह का पोस्ट नहीं करना चाहिए था, जिससे बिरला परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है. Dhruv Rathee, जो सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए जाने जाते हैं, ने अभी तक इस मामले पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है.