न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) अपने फैसलों से अकसर सबको हैरान कर देते हैं. अब ऐसा ही फैसला उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) से ठीक पहले लिया है. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी नए सीजन की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले ही उन्होंने छोड़ दी है और उनके स्थान पर युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी गई है. हालांकि, इससे पहले भी माही ने साल 2022 में टीम की कप्तानी छोड़ी थी लेकिन उसके बाद फिर से कप्तान बन गए थे. ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या वो फिर से 2022 की तरह ही वापसी कर सकते हैं?
अगर साल 2022 के सीजन की बात करें तो धोनी के स्थान पर स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को कप्तान बनाया गया था लेकिन ये निर्णय सही साबित नहीं हुआ था. जडेजा कप्तानी में बुरी तरह से फेल हुए थे और शुरुआती 8 मैचों में से 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 42 वर्षीय ने फिर से टीम की कमान संभाली थी ऐसे में सवाल उठता है कि क्या फिर से धोनी टीम के कप्तान बन सकते हैं. हालांकि, अब इसकी संभावना बहुत कम ही दिखाई देती है क्योंकि दाएं हाथ के बल्लेबाज 42 साल के हो चुके हैं और पिछले कुछ समय से वो चोटिल भी रहे हैं. ऐसे में इसकी संभावनाएं बहुत ही कम हैं कि वे दोबारा से टीम की कप्तानी करेंगे.
विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को 5 बार खिताबी जीत दिलाई है और वो IPL में रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से सबसे सफल कप्तान हैं. माही से फैंस को उम्मीद रही होगी कि वो इस बार कैप्टेंसी करें और छठा टाइटल जीतकर रोहित से आगे निकल जाएं लेकिन उन्होंने इसके विपरित फैसला लिया.
अब यहां पर सवाल उठता है कि क्या ये उनका आखिरी सीजन होने वाला है?
इसका जवाब हां हो सकता है क्योंकि उन्होंने कप्तानी भी छोड़ दी है और इससे पहले 42 वर्षीय ने ये कहा था कि वे अपना आखिरी मैच चेन्नई में ही खेलना चाहते हैं. ऐसे में उम्मीद है कि वो इस बार सन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
माही चेपॉक स्टेडियम में अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे और इससे पहले उन्होंने 4 मार्च को एक पोस्ट के जरिए बताया था कि “नए सीजन में नई भूमिका के लिए तैयार हूं. बने रहें.” ऐसे में उन्होंने पहले से ही इस बात की संकेत दे दिए थे कि वो इस सीजन नई भूमिका में नजर आने वाले हैं.
अगर गायकवाड़ की बात करें तो उन्होंने पिछले तीन सीजन से शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी महाराष्ट्र की कप्तानी भी है. इसके अलावा युवा खिलाड़ी ने चीन में खेले गए एशियन गेम्स 2023 में भारतीय टीम की कमान संभाली थी और गोल्ड मेडल भी दिलाया था. हालांकि, उनके लिए धोनी की लेगेसी को आगे बढ़ाना आसान नहीं होने वाला है.
IPL में कप्तान के तौर पर MS Dhoni का रिकॉर्ड
आईपीएल में धोनी के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अपना कार्यकाल सबसे सफल कप्तान के रूप में समाप्त किया है. आईपीएल के इतिहास में उन्होंने 235 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 128 में जीत हासिल की है, जबकि 82 में हार का सामना करना पड़ा है. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस दौरान सीएसके को 5 बार 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में चैंपियन बनाया.
माही ने IPL में एक सीजन यानी साल 2016 राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की भी 14 मैचों में कप्तानी की थी और इस दौरान टीम को 5 मैचों में ही जीत मिली थी. इस साल उनकी टीम अंतालिका में 7वें स्थान पर रही थी. हालांकि, 2018 से IPL में csk की वापसी हुई और उन्होंने उसके बाद से टीम को 3 बार चैंपियन बनाया.