Saturday, November 9, 2024

Digital key Disadvantages: डिजिटल चाबी के ये नुकसान जानकर आप हो जायेंगे हैरान

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

शशिकला

Digital key Disadvantages: आज कल टेक्नॉलजी (Technology) का जमाना है. ऐसे में कार कंपनियां भी अपनी कारों में कई तरह के टेक फीचर्स (Features) दे रही हैं और ये फीचर्स सीधे लोगों की सुरक्षा और आराम से जुड़ा हुआ है. लेकिन कहते हैं ना कि हर चीज का दो पहलू होता है. इस लिए निश्चित रूप से इन टेक फीचर्स के कुछ लाभ हैं तो कुछ नुकसान भी हैं. आज हम इन सभी फीचर्स के बारे में बताएंगे.

डिजिटल चाबियों (Digital Key) ने कारों को चलाने के तरीके में क्रांति ला दी है.आज के समय में लोग कार खरीदते समय डिजिटल की से लैस वाले कारों पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. दरअसल, पारंपरिक चाबियों की तुलना में डिजिटल चाबी ज्यादा सुविधाजनक और सुरक्षित होती हैं. हालांकि, डिजिटल चाबियों के कुछ अपने नुकसान भी हैं जिनके बारे में भी लोगों को जानकारी नहीं है. आज हम इस आर्टिकल में आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

WhatsApp Image 2024 10 16 at 4.23.25 PM 1

तकनीकी खराबी और कार चोरी का खतरा

सबसे पहले तो आप ये जान लो कि आखिर ये डिजिटल की हैं क्या? दरअसल, ये डिजिटल की एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (electronic equipment) है और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की तरह ये भी खराब हो सकता है. मान लीजिए कि कभी इसकी बैटरी खत्म हो गई हो, सॉफ्टवेयर में कोई गड़बड़ी आ गई हो या फिर सिग्नल प्रॉब्लम की वजह से डिजिटल चाबी कभी काम नहीं करती है. तो ऐसी स्थिति में कार अनलॉक करने में समस्या आ सकती है. इसके साथ ही डिजिटल चाबियों की हैकिंग का खतरा भी ज्यादा बढ़ गया है. हैकर आपकी कार की डिजिटल चाबी को हैक करके आपकी कार को चोरी कर सकते हैं. आजकल महानगरों में इस प्रकार की समस्या आम हो गई है.

डिजिटल चाबी का मेंटेनेंस होता महंगा

आपकी कार की डिजिटल चाबी अगर खराब हो जाती है तो उसे बदलवाने में काफी पैसे खर्च करना पड़ सकता है. दरअसल, यह एक विशेष प्रकार की टेक्निक है और इसकी रिपेयरिंग के लिए ज्यादा कुशल तकनीशियन की जरूरत पड़ती है. वहीं कुछ डिजिटल चाबियां स्मार्टफोन के माध्यम से काम करती हैं. हाल ही में हुंडई और किआ समेत कई अन्य कारों ने स्मार्टफोन से अनलॉक होने वालीं कारें पेश की हैं.

WhatsApp Image 2024 10 15 at 11.21.08 AM 7
Digital key Disadvantages: डिजिटल चाबी के ये नुकसान जानकर आप हो जायेंगे हैरान 3

डिजिटल चाबियों से पर्यावरण को नुकसान

आपको बता दें कि डिजिटल चाबियों को बनाने में कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेंट्स (components) का यूज़ होता है. जिसका उत्पादन हमारे पर्यावरण के लिए हानिकारक होता है. इन सभी चीजों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आप कार खरीदते समय कंफर्ट और फीचर्स के साथ ही कन्वीनियंस पर जरूर ध्यान दें, लेकिन आपको इनके नुकसान के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights