Sunday, January 19, 2025

Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट पर जस्टिन ट्रूडो की सरप्राइज विजिट, देखें वीडियो

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

प्रीत

Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में ट्रूडो सरप्राइज विजिट पर पहुंचे और साथ ही उन्होंने उनके साथ तस्वीर भी खिंचाई और स्टेज पर मजेदार मोमेंट्स भी शेयर किए. Diljit Dosanjh ने ट्रूडो के साथ विडिओ शेयर करते हुए लिखा है की कनाडा की ‘विविधता ही शक्ति है. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इतिहास बनता देखने आए थे: हम रॉजर्स सेंटर पर सोल्ड आउट हैं.

WhatsApp Image 2024 07 15 at 5.53.16 PM

आपको बता दें की सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ के लिए ये साल काफी ज्यादा शानदार सक्सेस लेकर आ रहा है. जहाँ बॉलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज अली के साथ Diljit Dosanjh की फिल्म ‘चमकीला’ को जमकर तारीफ मिली है और वहाँ ही तो दूसरी तरफ ‘क्रू’ में उन्हें बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन किया. इसके साथ ही Diljit Dosanjh के म्यूजिक टूर ने विदेशों में भी धूम मचा दी है. विदेशों में उनके म्यूजिक टूर का जलवा ऑडियंस के सिर पर चढ़कर बोल रहा है.

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की दिलजीत ने अपने शो से ठीक पहले ट्रूडो की विजिट का वीडियो x पर शेयर किया. ट्रूडो इस वीडियो में Diljit Dosanjh और उनके पूरे ग्रुप से मिले साथ ही उनका डांस और परफॉरमेंस देखते नजर आ रहे है और साथ ही वो Diljit Dosanjh की टीम को चियर अप भी करते दिखाई दे रहे हैं और सबके साथ ‘पंजाबी आ गए ओये’ ऐसा बोलते हुए पोज भी दे रहे हैं.

Diljit Dosanjh ने ट्रूडो के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘विविधता कनाडा की शक्ति है. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इतिहास बनता देखने आए थे: हम रॉजर्स सेंटर पर सोल्ड आउट हैं. वीकेंड में Diljit Dosanjh ने टोरंटो, कनाडा में परफॉर्म किया था और Diljit Dosanjh पहले पंजाबी आर्टिस्ट बन गए है जिनका शो रॉजर्स सेंटर में भी सोल्ड आउट था.

 स्वैग इंटरनेशनल दिलजीत का

जानकारी के लिए बता दें कि Diljit Dosanjh एक बेहद पॉपुलर ग्लोबल आर्टिस्ट बनते जा रहे हैं. हाल ही में दिलजीत ने जिम्मी फैलन के ‘द टुनाईट शो’ पर परफॉर्म किया जो की एक बहुत बड़ा इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म माना जाता है. इसके अलावा, दिलजीत ने कोचेला में भी परफॉर्म किया था और उनकी पंजाबी फिल्म ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ नॉर्थ अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा रही है.

‘जट्ट एंड जूलियट 3’ की बात करें तो, नीरू बाजवा के साथ Diljit Dosanjh की यह फिल्म 15 दिनों में वर्ल्डवाइड 86 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है.बता दे की ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ के बाद, यह फिल्म भारत की दूसरी सबसे ज्यादा कमाऊ पंजाबी फिल्म बन गई है और अब तक 100 करोड़ का टारगेट पार करके भारत की नंबर 1 पंजाबी फिल्म बनने की तरफ तेजी से रुख कर चुकी है .

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights