न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
शशिकला दुशाद
Dimple Kapadia statement: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) अपने एक्टिंग के वजह से हिंदी सिनेमा में खूब नाम कमाया है. अपनी खूबसूरती, हेयरस्टाइल और दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली डिंपल कपाड़िया का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा कहा वह अपने ही बयान के वजह से जमकर ट्रोल हो रही हैं. डिंपल कपाड़िया का ये वीडियो फिल्म ‘गो नोनी गो’ के प्रीमियर के दौरान का है जब डिंपल पोज देते हुए दिखाई दी. इस कार्यक्रम में कई सेलेब्रेटी के साथ उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना अपने पति अक्षय कुमार के साथ शामिल हुईं थी.
डिंपल कपाड़िया का बयान
इस कार्यक्रम दौरान जब पैपराजी ने डिंपल कपाड़िया से ट्विंकल खन्ना (Dimple Kapadia statement) के साथ फोटो क्लिक कराने के लिए कहा तो उन्होंने मुंह बनाया लिया और कहा, ‘मैं जूनियर्स के साथ पोज नहीं देती. सिर्फ सीनियर्स के साथ।’ ये वीडियो देखने के बाद अब नेटिजंस उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं. इस दौरान उनके पीछे ट्विंकल खन्ना और एक्टर अक्षय कुमार भी बाहर आते दिखाई दिए. डिंपल के इस बयान ने सोशल मीडिया में हलचल मचा दी है. वायरल वीडियो में डिंपल ये बोलते हुए बहुत गुस्से में भी दिखाई दे रही है. जिसे देख कर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस वक्त उसका मूड खराब रहा होगा. डिंपल का ये वीडियो वायरल होने के बाद लोगों इस वीडियो पर तरह-तरह का रिएक्शन आ रहा हैं.
डिंपल कपाड़िया का परिवार
अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया का अपनी बेटी ट्विंकल खन्ना के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग है. वह हमेशा सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं. अब डिंपल कपाड़िया को (Dimple Kapadia statement) अपने दिए बयान के वजह से ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, फिल्म ‘गो नोनी गो’ की स्क्रीनिंग में डिंपल को देख पैप्स उनके पास पहुंचे और उनकी बेटी ट्विंकल के साथ एक फोटो लेने की गुजारिश करने लगे. जिसके बाद उन्होंने अपनी बेटी संग पोज देने से मना कर दिया, लेकिन स्क्रीनिंग के दौर डिंपल कपाड़िया और ट्विंकल खन्ना साथ में पोज देते नजर आए.