Wednesday, January 22, 2025

Himachal Pradesh की ये घाटी किसी स्वर्ग से कम नहीं! जानिए ऐसा क्या है खास

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Himachal में मौजूद ये खूबसूरत घाटी किसी स्वर्ग से कम नहीं है, Himachal Pradesh के पहाड़ और पहाड़ों से गिरते हुए झरने यहां आये पर्यटकों के मन को बहुत भाते हैं, पर्यटकों को यहाँ मौजूद सुंदर घाटियां काफी ज्यादा अपनी और आकर्षित करती है. बतादें की Himachal की सभी घाटियों में से सबसे सूंदर अगर कोई घाटी है तो वो है कन्नौर घाटी, जिसे देखने से ऐसा लगता है की आप किसी स्वर्ग में आ गये हों.

हिमालय की पहाड़ियों के बीच एक खूबसूरत किन्नौर घाटी बसी हुई है, और इस घाटी में आपको शांति और सुकून की प्राप्ति होगी, तो वहीं इस घाटी की सुंदरता, यहाँ का माहौल, और यहाँ की संस्कृति आपके को भा जाएगी। जैसा की हमने आपको बताया है की Himachal Pradesh की सबसे सूंदर घाटी है किन्नौर घाटी, यहाँ आपको शांति,सुकून के से साथ बर्फीले पहाड़, ऊचीं छोटी वाले पहाड़, घने जंगल, फल और फूल से भरे पेड़, और पौधे देखने को मिलते हैं।

किन्नौर घाटी क्यों है खास?

जो लोग किन्नौर घाटी जाते हैं उन्हें हम कह सकते हैं की वो एडवेंचर कर रहे हैं, या एडवेंचर का अच्छा खासा शौक रखते हैं. यहां की सबसे खास बात ये है की जब आप इस घाटी में चल रहे होते हैं तो आपको ठंडी हवाओं का अहसास होता है, और यहाँ के ठंडे झरने जो की यहां मौजूद पहाड़ों से निकलते हैं उनकी आवाज़ और उनका एहसास आपको ताज़गी दे सकते हैं, जिससे आपके शरीर की सारी थकान दूर हो सकती है. साथ ही यहॉँ इतनी शांति है की आप अपनी भाग-दौड़ वाली जिंदगी से दूर होकर यहां की ठंडी और सादगी से बहती हुई सतलज नदी के किनारे बैठ सकते हैं और और ठंडी हवा का लुफ्त उठा सकते हैं. साथ ही आप यहाँ बैठकर कुछ समय के लिए ध्यान (Meditation) भी कर सकते हैं. इससे आपको शांति मिलेगी।

बतादें की किन्नौर घाटी के आसपास कई छोटे-छोटे गांव बसे हुए हैं, लेकिन सब एक दुसरे से अलग हैं. कामरू फोर्ट किन्नौर का सबसे प्रसिद्ध फोर्ट है, साथ ही यहाँ पर कई सारे बौद्ध मठ भी शामिल है. जिन लोगों को ट्रैकिंग का शौक है वो लोग यहाँ आ सकते हैं, और ट्रैकिंग कर सकते हैं. और आपको यहाँ पर बहुत सारे सेब के बगान भी देखने को मिलेंगे जिनका स्वाद दूर-दूर तक मशहूर है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights