न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
प्रीत
Divyanka Tripathi and Vivek Dahiya: टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी(Divyanka Tripathi) को लेकर एक परेशान कर देने वाली खबर सामनेआ रही है एक्ट्रेस अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर हसबैंड विवेक दहिया(Vivek Dahiya) संग इटली घूमने गई थीं.जहा उनके साथ लूटपाट हो गई और उन्हें पुलिस से कोई मदद भी नहीं मिल रही है.
टेलीविजन एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और उनके पति विवेक दहिया के साथ इटली में एक बड़ी घटना हो गई। वे अपनी 8वीं वेडिंग एनिवर्सरी के लिए यूरोप ट्रिप पर गए थे। ट्रिप के दौरान, उनके पासपोर्ट समेत 10 लाख रुपये का सामान चोरी हो गया। यह घटना उनके यूरोप यात्रा के दौरान हुई, जहां वे मजे से घूम-फिर रहे थे। उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दिव्यांका और विवेक दोनों ही इस घटना से काफी शॉक्ड नजर आ रहे है
दिव्यांका का सामान हुआ चोरी
विवेक ने पूरी घटना पर बात करते हुए कहा, ”हमारी ट्रिप बहुत अच्छी चल रही थी. हम दोनों फ्लोरेंस में रुकने के लिए आए थे. हमे जिस होटल में ठहरना था उसे देखने के लिए हम गाड़ी में ही सामान को छोड़ कर होटल को देखने चले गए थे तथा सामान पार्किंग में खड़ी कार में ही छोड़ दिया था . और जब हम वापिस आए तो जब तक सारा सामान चोरी हो गया था. हमारा पासपोर्ट, पर्स और 10 लाख रुपये के कीमती सामान सब कुछ चोरी हो गया था . चोर कार तोड़कर उसके अंदर रखा सामान लेकर भाग गए”.
उन्होंने आगे कहा कि ”हमने लोकल पुलिस से हमारी रिपोर्ट दर्ज करने को कहा पर पुलिस ने साफ इनकार कर दिया। पुलिस का कहना है कि हम बिना सीसीटीवी फुटेज कुछ नहीं कर सकते”.
एक्ट्रेस ने एंबेसी से मांगी मदद
विवेक ने बताया कि ‘पुलिस ने लोकेशन पर जाकर देखा तक नहीं, और पुलिस स्टेशन 6 बजे बंद हो गया है. जिसके बाद वहां कोई सुनवाई नहीं हो पाई . यह तक की हमने एंबेसी तक पहुंचने की भी कोशिश की, परन्तु वो भी जब तक बंद हो चुकी थी. टीवी एक्टर ने इंस्टाग्राम पर टूटी हुई कार का वीडियो शेयर किया है, जिसमें कार के शीशे पूरी तरके से टूटे नजर आ रहे है और कार की इतनी बुरी हालत देखकर साफ़ पता चल रहा है कि चोर बहुत ही जल्दबाजी में सामान को चोरी कर के भागे है.
आपको बता दे वही दिव्यांका ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए कहा कि ‘मैं और विवेक ठीक हैं. पर हमारा पासपोर्टजो की बहुत जरुरी है और साथ ही कीमती सामान चोरी हो गया है.जिसकी वजह से हमे बहुत मुश्किलों का सामना करना पड रहा है. उम्मीद है Embassy से मददमिल सके. दिव्यांका और विवेक के साथ यूरोप में जो हुआ है.वो सब जानकर इनके फैन्स काफी परेशान हो गए हैं. उम्मीद है कि एक्ट्रेस जल्द ही इस. परेशानी से निकलकर अपने देश वापस आ जाए.
यह भी पढ़ें – पेरिस में कुछ ऐसे एंजॉय करती दिखीं राशा थडानी, देखें क्यूट लुक