- Advertisement -
- Advertisement -
न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
Diwali Greetings: दीपों के पंच पर्व यानि धनतेरस, छोटी दीपावली, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज के लिए राज्यपाल श्री रमेन डेका ने समस्त देशवासियों को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी है. बधाई देते हुए उन्होंने कहा है कि दीपावली का यह पावन पर्व हमारी समृद्ध वैभवशाली परंपरा का एक अभिन्न अंग है. यह सभी त्यौहार हमे सामाज में सद्भाव, एकता तथा प्रेम का शुभ संदेश देते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि हमारे जीवन से दीपावली की जगमगाती रोशनी अंधकार को दूर करे और सकारात्मक ऊर्जा, आनंद और ज्ञान का संचार करे. इस पर्व पर स्वच्छता, सामाजिक समरसता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का हम सब संकल्प लें. समस्त नागरिकों के लिए तथा देशवासियों के लिए यह त्यौहार (Diwali Greetings) मंगलमय हो साथ ही उनका जीवन सुख एवं समृद्धि से भरपूर हो.