न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
प्रीत
Donald Trump Attack: यूएस सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी के अनुसार, घटना शाम करीब 6:15 बजे हुई जब संदिग्ध शूटर ने रैली स्थल के बाहर एक ऊंचे स्थान से मंच की ओर लगातार कई गोलियां चलाईं. हलाकि यूएस सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने हमलावर को मार गिराया है
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और आगामी नवंबर में होने वाले चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पेंसिल्वेनिया के बटलर में शनिवार रात एक रैली को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान उन पर गोलीबारी हुई. इस जानलेवा हमले में वह बाल बाल बच गए.परन्तु एक गोली डोनाल्ड ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छूकर निकल गई. सीक्रेट सर्विस ने हमलावर को मौके पर ही मार गिरया बता दे की इस घटना में रैली में आए एक व्यक्ति की मौत हो गई, तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
इस घटना का वीडियो इंटरनेट देखा जा सकता है कि ट्रंप भाषण दे रहे हैं, तभी अचानक गोलियां चलने लगी . डोनाल्ड ट्रंप अपने दाहिने हाथ से कान को कवर करते होए डायस के पीछे झुक जाते हैं. हलाकि सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स तुरंत उनके पास पहुंचते हैं. ट्रंप डायस के पीछे से उठते हैं और रैली में आए लोगों की ओर मुट्ठी भींचकर साहस का संदेश देते होये नजर आ रहे हैं.
I just landed and missed an assignation attempt. Holy shit. What a bad ass reaction from Trump. The election is over. He’s the next president. The Dems should give up. They can’t beat him now. pic.twitter.com/omtbue191d
— Dave Portnoy (@stoolpresidente) July 13, 2024
उनके दाहिने कान और चेहरे पर खून साफ नजर आ रहा है. हमले के बाद ट्रंप ने ‘ट्रूथ सोशल’ पर पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, “मैं सुरक्षित हूं और जल्द ही पूरी तरह ठीक हो जाऊंगा। यह हमला हमारे लोकतंत्र और देश के भविष्य पर था। हम हिंसा और नफरत को जीतने नहीं देंगे।” उन्होंने सीक्रेट सर्विस और सभी समर्थकों का आभार भी व्यक्त किया।
गोली मेरे दाहिने कान को छू कर निकल गई: ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने घटना के बारे में बताते हुए कहा की मुझे एक गोली मारी गई जो मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छेदती हुई निकल गई. इसके साथ ही मुझे तुरंत पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है, मैंने एक घरघराहट की आवाज के साथ गोली चली, और मुझे तुरंत महसूस हुआ कि गोली मेरी स्कीन को चीरकर चली गई है .
बहुत खून बह रहा था, तब मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था यही लग रहा था य सब क्या हो रहा है जब गोलीबारी हुई, तो हजारों ट्रंप समर्थक रैली में मौजूद थे. यह इवेंट अमेरिकी समाचार चैनलों पर लाइव चल रहा था. हलाकि अब ट्रंप को हॉस्पिटल से छुटी मिल गयी है
दोस्त पर हुए अटैक से बेहद चिंतित हूं: PM Modi
ट्रंप पर हुए हमले की पीएम मोदी ने भी निंदा की है। पीएम मोदी(PM Modi) ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा अपने दोस्त पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं। इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं।” उन्होंने ट्रंप और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।