Thursday, January 23, 2025

Donald Trump से पहले भी कई बड़े लीडर्स पर हो चुका है हमला, बहुत से लीडर्स को अपनी जान भी गंवानी पड़ी

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

स्नेहा श्रीवास्तव

Donald Trump की तरह दुनियाभर में कई बड़े नेताओं पर अब तक ऐसे जानलेवा हमले हो चुके हैं. इनमें कई की तो अपनी जान भी गवा चुके हैं. हाल ही में अमेरिका में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर हुए जानलेवा हमले ने एक बार फिर वर्ल्ड लीडर्स की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Trump पर पेंसिल्वेनिया के बटलर में फायरिंग की गई, जिसमें वह बाल-बाल बच गए. हालांकि, ऐसा बताया जा रहा है कि इस हमले में उनके एक समर्थक की मौत भी हो गई. सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए ये भविष्य के लिए खतरनाक माना जा रहा है.

Screenshot 2024 07 14 151313

लेकिन यह पहली बार तो नहीं है, जब Donald Trump जैसे इतने बड़े वर्ल्ड लीडर पर इस तरह का जानलेवा हमला हुआ हो. इससे पहले भी अलग-अलग देशों में भी कई लोकप्रिय राजनेताओं पर इस तरह का जानलेवा हमला हो चुका है. हैरानजनक बात तो ये है कि इनमें से कुछ की तो हमले कि वजह से मौत भी हो चुकी है. ऐसे में आज हम आपको कुछ उन नेताओं के नाम बताने जा रहे हैं, जिन पर इस तरह के हमले पहले किए जा चुके है.

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको (15 मई 2024)

WhatsApp Image 2024 07 14 at 1.32.02 PM

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर इसी वर्ष मई के माह में कई राउंड गोलियां चलाई गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल भी हो गए. जब वह हैंडलोवा में एक सांस्कृतिक केंद्र में बैठक के बाद लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे तब ये हमला उन पर हुआ, हमले के बाद घायल अवस्था में ही उन्हें एयरलिफ्ट कर बंस्का बायस्ट्रिका के ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

शिंजो आबे जापान के पूर्व प्रधानमंत्री (जुलाई 2022)

japam

पूरी दुनिया तब हिल गई थी, जब जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. रैली के दौरान उन पर हमला हुआ, जब वह एक नारा शहर में थे. हमलावरों ने उन पर दो राउंड गोलियां बरसाई, जिसमें से एक गोली सिधा उनके छाती के पार जा निकली और दूसरी गोली उनके गर्दन पर लगी.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (3 नवंबर 2022)

WhatsApp Image 2024 07 14 at 1.32.20 PM

वो रैली कर रहे थे जिस समय इमरान खान पर जब जानलेवा किया गया इस दौरान हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाना शुरू करी जो जाके सिधा उनके पैर में जा लगी. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनका इलाज चला. इस हमले में उनके साथ 14 अन्य लोग भी घायल हो गए थे.

बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री (27 दिसंबर 2007)

WhatsApp Image 2024 07 14 at 1.32.30 PM

साल 2007 में पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस दौरान वह पाकिस्तान मे स्थित रावलपिंडी में हो रही चुनावी रैली में अपना भाषण देकर वापस लौट ही रही थी उसके पश्चात उन पर हमला काफी करीब से किया गया था. हमलावर उनके पास आया और उन पर गोली चला के भाग गया.

जोवेनेल मोइज हैती के राष्ट्रपति (7 जुलाई, 2021)

WhatsApp Image 2024 07 14 at 1.32.38 PM

हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइज की हत्या की कहानी बहुत ही खतरनाक है. जब उनकी कि गई हत्या हुई. उस समय वह मध्य रात्रि मे पोर्ट-औ-प्रिंस स्थित अपने निजी आवास पर मौजूद थे. इसी दौरान 28 भाड़े के सैनिकों ने उन पर अनगिनत गोलियां चलाई, जिसमें उन्होंनें दम तोड़ दिया. आगे जांच में खुलासा हुआ कि उनकी हत्या की साजिश उनकी ही पत्नी मार्टिन मोइज़ ने रची थी. इस हत्या कि प्लानिंग उन्होंने पूर्व प्रधान मंत्री क्लाउड जोसेफ के सहयोग से की थी. हालांकि, हमले में मार्टिन मोइज़ भी घायल हुई थी.

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (31 अक्टूबर 1984)

WhatsApp Image 2024 07 14 at 1.32.44 PM

भारत की पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस कि नेता इंदिरा गांधी हत्याकांड ने सबको अंदर तक दहला के रख दिया था. यह हमला और भी चौंकाने वाला था व हैरानजनक था क्योंकि, इंदिरा गांधी को खुद उनके ही अंगरक्षकों के द्वारा गोलियों से भून दिया गया था, जिससे उसी दौरान उनकी मौत हो गई थी. इस हमले के कारण का जब खुलासा किया तो बताया गया कि हमलावर उनके ऑपरेशन ब्लू स्टार से काफी नाराज थे.

यह भी पढ़ें: Donald Trump Attack: ट्रंप पर हमले की कहानी, जानिए उन्ही की जुबानी

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights