न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
नवंबर में होने वाले अमेरिकी चुनावों से पहले रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार Donald Trump ने टिकटॉक जॉइन किया है। आपको बतादें कि कुछ वक्त पहले उन्होंने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगाने की मांग करी थी और अब Donald Trump ने खुद इस पर अकाउंट बना लिया है। इस कारण से हर जगह इस बात की चर्चा हो रही है।
Donald Trump ने बनाई ID
जानकारी के अनुसार, टिकटॉक पर Donald Trump ने @realdonaldtrump के नाम से ID बना ली है। वहीं एक अमेरिकी समाचार पत्र के अनुसार, शनिवार रात को Donald Trump ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो भी पोस्ट करी है। उस वीडियो में Donald Trump को न्यू जर्सी के नेवार्क में अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप फाइट में प्रशंसकों का अभिवादन करते हुए दर्शाया गया। आपको बतादें कि उनके टिकटॉक अकाउंट पर 0800 GMT तक 450,000 से अधिक फॉलोअर्स हो चुके थे।
अदालत में मामला
जानकारी के मुताबिक अप्रैल में लागू हुए अमेरिकी कानून को टिकटॉक की कंपनी बाइटडांस ने कोर्ट में चुनौती दी है। और इस कानून के अनुसार, अगले जनवरी तक कंपनी को टिकटॉक बेचना होगा या बैन का सामना करना पद सकता है। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अमेरिकी वाइट हाउस चीनी स्वामित्व को खत्म करना चाहता है, पर टिकटॉक पर बैन नहीं लगाना चाहता है।