न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
रविवार को वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी जो भारतीय जनता पार्टी (BJP) से हैं उन्हें Droupadi Murmu द्वारा भारत रत्न दिया गया। आपको बतादें की लाल कृष्ण आडवाणी को ये सम्मान राष्ट्रपति Droupadi Murmu से मिला है. इस साल 2023 में भारत रत्न के लिए कर्पूरी ठाकुर, चौधरी चरण सिंह, एमएस स्वामीनाथन, लाल कृष्ण आडवाणी और नरसिम्हा राव के नाम चयन किये गए है, जिन्हे भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।
PM नरेंद्र मोदी इस दौरान लालकृष्ण आडवाणी के बगल में बैठे नज़र आये हैं. अमित शाह इससे पहले लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे थे. बतादें की भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी अमित शाह के अलावा लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे थे।
किसने स्वीकार किया भारत रत्न
शनिवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पूर्व प्रधानमंत्रियों चौधरी चरण सिंह, पी वी नरसिम्हा राव, कृषि मंत्री एम एस स्वामीनाथन साथ ही दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर को राष्ट्रपति Droupadi Murmu ने देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया। स्वामीनाथन और राव सिंह ठाकुर को जो पुरस्कार दिए गए वो उनके परिवार के सदस्यों ने लिए। Droupadi Murmu द्वारा नरसिम्हा राव को दिया गया सम्मान जो की पूर्व PM रहे हैं वे उनके पुत्र पी वी प्रभाकर राव को दिया गया है.
राष्ट्रपति Droupadi Murmu ने दिया भारत रत्न
PM नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस समारोह में उपस्थित रहे थे. इस साल भारत रत्न पुरस्कार देने की घोषणा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व उप प्रधानमंत्री और दिग्गज नेता लाल कृष्ण के लिए राव, सिंह, ठाकुर और स्वामीनाथन के अलावा करी गयी थी. इसके अलावा आपको बतादें की समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने भी शनिवार को मांग करी थी कि भारत रत्न मुलायम सिंह यादव को भी दिया जाना चाहिए।