Wednesday, January 22, 2025

Drugs Smuggling: दिल्ली में 7 हजार करोड़ के ड्रग्स गिरोह को पुलिस ने पकड़ा

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

शशिकला दुषाद

Drugs Smuggling: राजधानी दिल्ली (DELHI) में नशे की अब तक की सबसे बड़ी खेप ड्रग्स(Drugs) पकड़ी गई है. इसकी कुल कीमत 5 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा बताया जा रहा है. ड्रग्स का ये कारोबार दिल्ली में गुप्त रुप से चल रहा था. लेकिन इस कारोबार पुलिस की तेज नजरों से कब तक बचाया जा सकता था. पुलिस को इस तस्करी की भनक तो पहले से ही थी पर पुलिस तो बस सही मौके का इंतजार कर रही थी कि सिर्फ ड्रग्स का खेप ही नहीं बल्कि ड्रग्स के साथ इसके तस्कर भी पकड़े जाएं.

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल टीम के पास लंबे समय से इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट के बारे में पूरी जानकारी थी. इस लिए तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाना शुरू कर दिया और मौका मिलते ही इस पुरे गैंग पर छापा मार ड्रग्स की खेप के साथ तस्करों को भी पकड़ लिया है. बता दें की, दिल्ली पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप, 500 किलो कोकीन सीज की है जिसकी कुल कीमत 7 हजार करोड़ रुपए के आसपास बताया जा रहा है.

WhatsApp Image 2024 10 03 at 3.08.22 PM

कहां से कहां जा रहा था ड्रग्स

पुलिस को दिल्ली में एक्टिव ड्रग कार्टल के खुफिया मैसेज को रिकॉर्ड करने के दौरान इंटरनेशनल ड्रग रैकेट के बारे में पता चला. कि विदेश से भारत में कोकीन की बड़ी खेप लाई जा रही है. इसको दिल्ली के आलावा देश के दूसरे राज्यों में पहुंचाया जाना था. ड्रग की ये खेप पनामा पोर्ट से दुबई होते हुए गोवा पहुंची थी. पुलिस से बातचीत के मुताबिक, इसको यूपी के गाजियाबाद और हापुड़ फिर दिल्ली के महिपालपुर में पहुंचाया जाना था.

दिल्ली तक कैसे पहुंची कोकीन ?

इस मामले में जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली उसने तुरंत जाल बिछाना शुरू कर दिया. ड्रग्स को बड़े-बड़े बोरों में पैक करके ट्रक से दिल्ली लाया जा रहा था. इस 500 किलो कोकीन से 50 लाख डोज बनाए जाने का प्लान किया गया था. ड्रग्स की इस डोज को तैयार कर दिल्ली और मुंबई समेत देश के अन्य कई हिस्सों में पहुंचाया जाना था. लेकिन तस्करों की इस योजना कामयाब होने से पहले ही पुलिस ने उन्हें धरदबोचा. दिल्ली पुलिस अब उसकी इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट के साथ कनेक्शन की जांच कर रही है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights