न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
स्नेहा श्रीवास्तव
राजधानी में एक बड़ा हादसा हुआ है जहाँ मेट्रो पिलर से DTC Bus टकराई है. बताया जा रहा है की इस भीषण हादसे में एक महिला की मौत हुई और कुल 23 लोग घायल हो गए. आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला.

पश्चिमी दिल्ली में सोमवार की सुबह DTC Bus मेट्रो के पिलर से टकरा गई, इतना ही नहीं बल्कि इस हादसे में एक महिला की मौत हो भी हुई, जबकि 23 और लोग घायल हो गए ऐसा बताए जा रहे हैं. एक घायल का आईसीयू में इलाज जारी है. पुलिस ने इस घटने की जानकारी दी. वहीं पुलिस ने यह भी बताया कि घटना में घायल हुए लोगों का इलाज जारी है. इसके अतिरिक्त पुलिस की टीम ने मौके पर घटनास्थल पहुंचकर मामले का जायजा लिया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आगे इस मामले की करवाई की जाएगी.
बस के पीछे से टकराया ऑटो
दुर्घटना के बारे में जानकारी साझा करते समय पुलिस को उपायुक्त, विचित्र वीर ने कहा सुबह के 7.42 पर पंजाबी बाग पुलिस स्टेशन में इस हादसे से जुड़ा एक फोन कॉल आया जिसमे इस घटना को लेकर सूचना दी गयी, बताया गया कि रोहतक रोड पर शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक बस मेट्रो के पिलर से टकरा गई है.
DSP ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मंगोलपुरी और आनंद विहार के बीच चलने वाली एक DTC Bus मेट्रो खंभे से टकरा गई थी. उन्होंने बताया कि “बस के अचानक ब्रेक लगाने के कारण पीछे से एक ऑटो-रिक्शा भी उससे टकरा गया. इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर समेत कुल 24 यात्रियों के घायल होने की खबर है.”
बस सही लेन में ही चल रही थी
यद्यपि DTC के एक बड़े अधिकारी ने दावा किया है कि बस अपनी निर्धारित लेन में ही चल रही थी. अधिकारी ने यह भी है कहा कि “एक मोटरसाइकिल चालक और एक ऑटो रिक्शा चालक अचानक दाईं ओर मुड़ गए. दुर्घटना घटित होने से बचने के लिए बस ड्राइवर ने भी बस को दाई ओर मोड़ लिया. इसके बाद से बस काबू से बाहर होकर मेट्रो के पिलर से जा टकराई. वहीं बस के पीछे चल रहा एक ऑटो भी अनियंत्रिक होकर बस से टकरा गया.
यह भी पढ़ें: Kanwar Yatra को लेकर दिल्ली-NCR में ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी, बाहार निकलने से पहले जरूर चेक करें रूट