Saturday, March 15, 2025

Dubai बना रहा है दुनिया का सबसे बड़ा Airport, 5 रनवे, 400 गेट और 26 करोड़ क्षमता वाला होगा Airport, जाने इसकी खास बातें

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

दुनिया में बड़ी-बड़ी शानदार इमारतों के लिए मशहूर संयुक्त अरब अमीरात अब सबसे बड़ा Airport बनाने जा रहा है। इसका नाम अल मकतूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। शेख मोहम्मद बिन ने रविवार को अपने एक्स अकाउंट पर ऐलान करते हुए बताया कि Dubai दुनिया के सबसे बड़े Airport, इसके पोर्ट, शहरी केंद्र और नया ग्लोबल सेंटर बनेगा। उन्होंने इसी के तहत करीबन 35 बिलियन अमेरिकी डॉलर (2.9 लाख रुपये करोड़) की नई Airport प्रोजेक्ट की घोषणा की है। बता दें कि इस Airport को बनाने का काम 2013 से ही शुरू कर दिया गया था।

5 रनवे और 400 एयरक्राफ्ट गेट

शेख मोहम्मद ने बताया कि Airport में 5 रनवे, 260 मिलियन यात्रियों की मेजबानी की कैपेसिटी और 400 एयरक्राफ्ट गेट होंगे उन्होंने आगे कहा कि इस नए हवाई अड्डे को अल मकतूम इंटरनेशनल Airport कहा जाएगा और इस नए प्रोजेक्ट से “हमारे बच्चों और उनके बच्चों के लिए निरंतर और स्थिर विकास” सुनिश्चित करेगी। पहली बार एवीएशन सेक्टर में नई एविएशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।

जाने नए Airport की खास बातें

अल मकतूम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया में सबसे बड़ा होगा।
यह Airport 260 मिलियन यात्रियों तक की क्षमता वाला होगा।
यह Dubai अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आकार से पांच गुना बड़ा होगा।
नए टर्मिनल की लागत 128 बिलियन AED (34.85 बिलियन अमेरिकी डॉलर या 2.9 लाख करोड़ रुपये) होगी।
Airport रसद और एविएशन सेक्टर्स में दुनिया की अग्रणी कंपनियों की मेजबानी करेगा।
आने वाले वर्षों में Dubai हवाई अड्डे पर सभी परिचालन अल मकतूम में शिफ्ट कर दिए जाएंगे।
अल मकतूम हवाई अड्डे में 400 टर्मिनल गेट और 5 रनवे भी शामिल होंगे।
Dubai साउथ में एयरपोर्ट के चारों ओर एक पूरा शहर बनाया जाएगा क्योंकि इस प्रोजेक्ट से 10 लाख लोगों के लिए आवास की मांग होगी।
पहली बार एविएशन सेक्टर में नई एविएशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।

विश्व मंच पर Dubai होगी और मजबूत

Dubai एयरलाइन एमिरेट्स के अध्यक्ष शेख अहमद बिन सईद अल-मकतूम ने कहा कि यह हवाई अड्डा प्रमुख वाहक एमिरेट्स और उसकी कम लागत वाली एयरलाइन फ्लाई Dubai के साथ-साथ दुनिया को दुबई से जोड़ने वाले सभी एयरलाइन भागीदारों का नया घर साबित होगा ।
Dubai Airport की गिनती दुनिया के सबसे व्यस्त Airport में होती है. 2022 में इस हवाई अड्डे का इस्तेमाल 6.6 करोड़ यात्रियों ने किया था. Dubai मीडिया कार्यालय ने बताया कि यह कदम विश्व मंच पर अग्रणी विमानन केंद्र के रूप में Dubai की स्थिति को और मजबूत करेगा.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights