Earth Second Moon: इस रविवार यानी 29 सितंबर को पृथ्वी को उसका दूसरा चंद्रमा (Earth Second Moon) नज़र आने वाले है. जी हां आपने सही पढ़ा, यह हम नहीं अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) कह रही है. नासा के मुताबिक इस वीकेंड कुछ अनोखा देखने को मिलने वाला है. पृथ्वी का दूसरा चंद्रमा यानी एस्टरॉयड (Asteroid) जिसका नाम इसी साल 2024 PT5 रखा गया है, वह कुछ दिनों में पृथ्वी के पास आने वाला है.
दरअसल पृथ्वी का दूसरा चन्द्रमा यानी एस्टरॉयड 2024 PT5(Asteroid 2024 PT5) 29 सितंबर से कुछ महीनों तक पृथ्वी के आस पास घूमने वाला है. स्पेसडॉटकॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि एस्टरॉयड 2024 PT5 को 25 नवंबर तक पृथ्वी के पास देखा जा सकेगा. बता दें, यह एस्टरॉयड, अर्जुन एस्टरॉयड बेल्ट का हिस्सा बताया जा रहा है. जो कि स्पेस चट्टानों से बनी एक बेल्ट है जो हमारे पृथ्वी की कक्षा के बराबर एक कक्षा में सूर्य से करीब 150 मिलियन किलोमीटर की औसत दूरी पर है.
वैज्ञानिकों की मानें तो, अर्जुन एस्टरॉयड बेल्ट में मौजूद कुछ ऑब्जेक्ट्स पृथ्वी के बेहद ही करीब आ सकती हैं. जो की धीरे धीरे आना शुरू भी कर दिया है यह एस्टरॉयड पृथ्वी का चक्कर नहीं लगाएगा लेकिन सिर्फ नवंबर तक हमारे ग्रह के करीब रहेगा.
क्या है Asteroid 2024 PT5 ?
वैज्ञानिकों के अनुसार, एस्टरॉयड 2024 PT5 पहली बार पृथ्वी की कक्षा में आया है. 29 सितंबर से यह हमारे ग्रह का चक्कर लगाने लगेगा. यह दो महीने तक पृथ्वी के साथ रहकर 25 नवंबर को हमारे ग्रह से बहुत दूर चला जाएगा. इससे पहले पहली बार इसे 7 अगस्त को देखा गया था. मिली जानकारी के मुताबिक इसका आकार बड़े कमरे के बराबर 37 फीट तक है.
गौरतलब हो, साल 2013 में भी कुछ ऐसा ही एस्टरॉयड पृथ्वी के पास आया था, लेकिन वह स्पेस में फट गया था. एस्टरॉयड 2024 PT5 को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके पृथ्वी से टकराने की संभावना नहीं है. यह हमारे ग्रह से करीब 42 लाख किलोमीटर दूर परिक्रमा करने वाला है.