न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
दिल्ली, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, जमशेदपुर और बहादुरगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने (ED) रेड की है. 5 शहरों में 1392 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले मामले को लेकर ED ने 15 स्थानों पर छापेमारी की है. दरअसल, महेंद्रगढ़ के MLA रावदान सिंह व उनके परिवार और बाकि सदस्यों के खिलाफ यह रेड की जा रही है. आपको बतादें कि MLA रावदान सिंह व उनके परिवार से जो मेसर्स अलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड कंपनी जुड़ी है, उसके द्वारा 1392 करोड़ रुपये का लोन लिया गया था, जिसको अभी तक लौटाया नहीं गया है.
और इसी मामले में कंपनी साथ ही उसके प्रमोटर्स गौरव अग्रवाल और मोहिंदर अग्रवाल समेत बाकि लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. इस मामले में ED ने कुछ समय बाद अलग से PMLA के अंतर्गत FIR दर्ज की तथा इसकी जांच भी शुरू की.
ED की विधायक रावदान सिंह के घर रेड
आपको बतादें कि सुबह-सुबह महेंद्रगढ़ के विधायक रावदान सिंह के घर पर ED की टीम छापेमारी करने पहुंची थी. और इस बीच सुरक्षाकर्मियों को भी ED की टीम के साथ देखा गया था. जानकारी के लिए बतादें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रावदान सिंह करीबी माने जाते हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान भिवानी से कांग्रेस पार्टी ने रावदान सिंह को टिकट दिया था. पर भाजपा के उम्मीदवार धर्मवीर सिंह के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ गया था. उस समय कांग्रेस में उन्हें टिकट देने को लेकर बहुत विवाद भी हुआ. आपको बतादें कि रावदान सिंह हरियाणा के एक बड़े शिक्षा संस्थान के मालिक हैं.
हरियाणा में जारी विधानसभा चुनाव की तैयारी
जैसा कि सब जानते हैं कि इस साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. इसे लेकर अभी दलों ने तैयारियां करना शुरू कर दिया है. हालांकि इस राज्य में कांग्रेस पार्टी इस बार पिछली बार की तुलना में काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है. पर विधायक रावदान सिंह के जरिए जो बैंक धोखाधड़ी का मुद्दा है वो इस समय गरमा सकता है. संभव है कि इस रेड के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा मोर्चा भी खोल सकती है. पिछले चुनाव में रावदान सिंह को लोकसभा चुनाव में महेंद्रगढ़ सीट से हार का सामना करना पड़ गया था. तो ऐसे में उनकी दावेदारी विधानसभा चुनाव में कुछ मजबूत नजर नहीं आ रही है.