न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
प्रीत
Education Budget 2024: नई दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी मंत्रिमंडल के तीसरे कार्यकाल में पहला बजट पेश कर रही हैं. आम बजट 2024 में 9 चीजों को ज्यादा प्रायोरिटी पर रखा है. शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी कई नई घोषणाएं इस बजट में की जा रही हैं.
आम बजट भाषण 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नौकरियों के साथस्किल ट्रेनिंग से जुड़ी 5 स्कीम्स का ऐलान किया है. आइये जानते है.
Education Budget 2024: नौकरी और स्किल्स से जुड़ी कौन सी हैं 5 स्कीमें ?
स्कीम 1: फर्स्ट टाइम एंप्लॉयमेंट पर 1 लाख रुपये से कम सैलरी होने पर EPFO में पहली बार रजिस्टर करने वाले सभी लोगों को 3 किश्तों में 15 हजार रुपये की मदद दी जाएगी.
स्कीम 2: जॉब क्रिएशन इन मैन्युफैक्चरिंग में इस स्किम में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से जुड़े फर्स्ट टाइम एंप्लॉइज को EPFO जमा करने के आधार पर शुरुआती 4 सालों में इंसेंटिव भी दिया जाएगा. इस स्किम के तहत 30 लाख युवाओं को सीधे फायदा मिलेगा.
स्कीम 3: सपोर्ट टू एम्प्लॉयर – इस स्कीम के तहत सरकार एम्प्लॉयर्स का बोझ घटाने में भी करेगी मदद . इसके तहत नए कर्मचारियों के EPFO कॉन्ट्रिब्यूशंस पर एम्प्लॉयर्स को 2 साल तक हर महीने 3 हजार रुपये का रीइम्बर्सेमंट मिलेगा.
स्कीम 4: पार्टिसिपेशन ऑफ विमेन इन वर्कफोर्स- नौकरियों में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए वर्किंग विमेन हॉस्टल, क्रेश और कई तरह के विमेन स्किलिंग प्रोगाम शुरू किए जाएंगे.
स्कीम 5: स्किलिंग- 20 लाख युवाओं को 5 साल में खास स्किल्स से ट्रेनि किया जाएगा. 1000 इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स अपग्रेड किए जाएंगे. हर साल 25 हजार स्टूडेंट्स को स्किलिंग लोन का फायदा दिया जाएगा. सरकार 500 टॉप कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को मिलेगी इंटर्नशिप. इंटर्नशिप के दौरान हर महीने 5 हजार रुपये का स्टाइपेंड भी मिलेगा.
मॉडल कौशल ऋण योजना पर पर भी आया नया अपडेट
Education Budget 2024 बजट को लेकर वित्त मंत्री ने कहा है कि 7.5 लाख रुपये तक के ऋण की सुविधा के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना (Model Skilling Loan Scheme) को संशोधित किया जाएगा.
ऋण राशि पर मिलेगी ब्याज पर छूट (Interest subvention on Loan amount)
Education Budget 2024 के अंतर्गत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा बजट के दौरान कहा की सरकार हर साल 1 लाख छात्रों को ऋण राशि के 3 प्रतिशत की ब्याज छूट के साथ सीधे ई-वाउचर प्रदान करेगी.
बिहार में स्थापित होंगे नए मेडिकल कॉलेज
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि बिहार जिले में नए मेडिकल कॉलेजो की जायगी स्थापना.
Education Budget 2024: हायर एजुकेशन के लिए प्राप्त होगा लोन
शिक्षा बजट 2024 पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार नेशनल इंस्टीट्यूट में उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए 10 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.
शिक्षा बजट 2024 लाइव: किए जाएंगे आईटीआई भी डेवलप
वित्त मंत्री ने बजट में कहा है कि 1,000 से ज्यादा आईटीआई को हब एंड स्पोक मॉडल (Hub & Spoke Model) के तौर पर अपग्रेड किया जाएगा.
शिक्षा बजट में इंटर्नशिप पर भी होगा फोकस
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Education Budget 2024 को लेकर कहा है- यह योजना के तहत 5 सालों में 1 करोड़ स्टूडेंट्स के लिए 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जायगे. इस दौरान स्टूडेंट्स को हर महीने 5,000 रुपये मिलेंगे. साथ ही एकमुश्त सहायता भुगतान के तौर पर 6000 रुपये की सहयता मिलेगी .
नई केंद्र प्रायोजित योजना के लिए बजट में क्या है?
वित्त मंत्री ने यह घोषणा की है कि राज्य सरकारों और उद्योग के साथ कौशल और सहयोग के लिए प्रधानमंत्री पैकेज के तहत एक नई केंद्र प्रायोजित योजना (Centrally Sponsored Scheme) शुरू की जाएगी. इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि छात्रों को 5 सालों में कुशल बनाया जाएगा.
Education Budget 2024: शिक्षा बजट में शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का आवंटन
केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा है कि केंद्र ने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.
Education Budget 2024:दी जाएगी 20 लाख युवाओं को ट्रेनिंग
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कहा कि 5 सालों में 20 लाख तक युवाओं की स्किल्स को अपग्रेड किया जाएगा. और साथ ही इसके लिए नए ट्रेनिंग कोर्स की शुरुआत भी की जाएगी. इससे युवाओं को काफी ज्यादा फायदा मिल सकेगा.
Education Budget 2024: एजुकेशन लोन से होगी मदद
बजट में आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख तक का लोन दिया जाएगा. यह लोन सिर्फ भारतीय संस्थानों के लिए वैलिड रहेगा.
Education Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण लोकसभा में पेश कर रही हैं बजट
केंद्रीय वित्त मंत्री शिक्षा बजट पेश करने से एक दिन पहले, संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश किया था. इसमें यह कहा गया कि भारत में स्कूली शिक्षा प्रणाली, सार्वजनिक और निजी स्कूलों के साथ, विभिन्न सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के लगभग 26 करोड़ छात्रों को शिक्षा प्रदान करती है.
आज के बजट में एजुकेशन सेक्टर को कई खास तोहफे मिल सकते हैं. स्टूडेंट्स मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत हायर एजुकेशन के अन्य कोर्सेस की फीस सस्ती होने की उम्मीद भी कर रहे हैं. वहीं, देश में नए आईआईटी व आईआईएम भी खोले जाने का अनुमान लगया जा सकता हैं. आज हर एक की नजर बजट 2024 पर है.
Education Budget 2024: ए आई पर भी हो सकता है फोकस
बजट में एजुकेशन सेक्टर को मजबूती प्रदान करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को भी बढ़ावा दिया जा सकता है. इन दिनों हर स्कूल-कॉलेज से लेकर विभिन्न सेक्टर्स में नौकरी तक में एआई का जलवा देखा जा रहा है. अब स्कूलों में भी एआई से संबंधित शॉर्ट टर्म कोर्स करवाए जा रहे हैं. ऐसे में बजट में भी इसे प्राथमिकता दी जा सकती है. साथ ही फीस पर लगने वाली जीएसटी के भी कम होने की उम्मीद की जा रही है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और सरकारी नौकरियों के लिए भी बड़े ऐलान हो सकते हैं.
एक बड़ा मुद्दा है मेडिकल की पढ़ाई
Education Budget 2024 में हर साल बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट्स को मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश जाना पड़ता हैं. वजह है भारत में मेडिकल की पढ़ाई का बहुत ज्यादा महंगा होना. इन दिनों मेडिकल एजुकेशन काफी चर्चाओ में है. हो सकता है कि इस बजट में मेडिकल छात्राओं को एजुकेशन की फीस में कुछ राहत मिल सके . आपको बता दे कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बजट में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई से संबंधित ऐलान भी हो सकता है. साथ ही कई नए स्कूल और केंद्रीय यूनिवर्सिटी खुलने की भी घोषणा भी हो सकती है.
स्कूली पढ़ाई है सबसे जरूरी
भारत में अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन को व्यापक तौर पर बढ़ावा देना बेहद ही जरूरी है. क्युकी शिक्षा के क्षेत्र में हर स्टूडेंट की नींव मजबूत होना बहुत ही\ जरूरी है. शिक्षा बजट 2024 में स्कूली पढ़ाई को लेकर भी कई ऐलान भी किए जा सकते हैं. बीते कुछ सालों में डिजिटल एजुकेशन में भी काफी बढ़त देखने को मिल रही है. ऐसे में स्कूलों व अन्य शिक्षण संस्थानों में डिजिटल एजुकेशन के लिए जरूरी संसाधनों से जुड़ी कोई ना कोई घोषणा की संभावना हो सकती है. इसके अलावा नई स्कॉलरशिप योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Union budget 2024: युवाओं के लिए गोल्डन ऑफर,1 करोड़ युवाओं को मिलेगा अब हर महीने 5000 भत्ता