Thursday, November 7, 2024

Election में मिली इतनी हार की ‘लिम्का बुक’ में हुआ नाम दर्ज, जाने कौन है वो नेता

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

आपने अक्सर ये सुना होगा की जिसने ज्यादा Election जीते हैं उनके रिकॉर्ड गिने जाते है, लेकिन ऐसा भी एक व्यक्ति भारत में मौजूद है, जिसने Election को जीतने के बजाय Election हारने में एक रिकॉर्ड बना लिया है। के. पद्मराजन जो तमिलनाडु के रहने वाले हैं उन्होंने 238 बार चुनाव हारा है, जिसके बाद उनका नाम ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में दर्ज हुआ है.

जैसा की सब जानते हैं की कुछ दिनों के अंदर ही Lok Sabha Election शुरू होने वाले हैं, ऐसे में हर तरफ लोग बस लोग Election की ही बात कर रहे हैं. फिर चाहे वो चाय की टपरी हो, या फिर घर की बैठक, सब जगह Election पर चर्चा करते हुए ही आपको लोग नजर आएंगे। इस बार किस सीट से कौन सा उम्मीदवार जीत सकता है इसको लेकर हर कोई चर्चा कर रहा है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे उम्मीदवार के बारे में बताएंगे जिन्होंने Election को जीत के बजाए हारकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। क्यूंकि ये व्यक्ति Election को इतनी बार हार चुके हैं की इनका नाम अब ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में भी दर्ज हो चूका है।

यह शख्स हारा 238 बार चुनाव

के. पद्मराजन उस शख्स का नाम है जो सबसे ज्यादा बार Election को हार चुके हैं, और ये तमिलनाडु के मेट्टूर के रहने वाले हैं। और ‘इलेक्शन किंग’ के नाम से भी इनको जाना जाता है. मेट्टूर से साल 1988 में इन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा था। और 238 बार चुनावों में वो अब तक खड़े हो चुके हैं, लेकिन हर बार ही उन्हें सामना करना पड़ा है. लेकिन अगर बात करें के. पद्मराजन के सबसे अच्छे प्रदर्शन की तो साल 2011 में उनका खास प्रदर्शन देखने को मिला, जिस समय उन्हें मेट्टूर विधानसभा से Election लड़ते हुए मात्र 6,273 वोट मिले थे।

‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में हुआ नाम दर्ज

आखिर इतने Election को हारने के बाद के. पद्मराजन का नाम ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में शामिल हो ही गया है, क्यूंकि भारत के के. पद्मराजन ने सबसे असफल उम्मीदवार के रूप में अपनी पहचान बना ली है।

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights