Saturday, December 7, 2024

Elon Musk क्यों बनना चाहते हैं अमेरिका सरकार में D.O.G.E.? शेयर किया डोनाल्ड ट्रंप का AI इमेज

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
प्रीत

Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म पर अपना एक पोस्ट किया है. पोस्ट में उन्होंने अपने एक फोटो को शेयर किया है और साथ ही डिपार्टमेंट की भी यह जानकारी दी है कि AI की इस इमेज में उन्होंने खुद को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (D.O.G.E.) बताया है. इससे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी यह कहा था कि अगर वह दोबारा से राष्ट्रपति बनते हैं तो वे Elon Musk को कैबिनेट में जगह जरूर देंगे.
WhatsApp Image 2024 08 20 at 1.31.23 PM

Elon Musk को लेकर एक दिन पहले ही पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह कहा था कि अगर वह दोबारा से राष्ट्रपति बनते हैं तो वे मस्क को कैबिनेट में जगह जरूर देंगे. इसके बाद TESLA CEO Elon Musk ने अपनी X प्लेटफॉर्म पर एक इमेज शेयर की है, इस इमेज में वह शपथ लेते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि AI की इस इमेज में उन्होंने खुद को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (D.O.G.E.) बताया है. इसके बाद Elon Musk की ये इमेज और पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया. खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 87 लाख लोग देख चुके हैं और 16 हजार से ज्यादा लोगो के कमेंट आ चुके हैं.

I am willing to serve pic.twitter.com/BJhGbcA2e0— Elon Musk (@elonmusk) August 20, 2024

इससे पहले भीं शेयर किया था AI डांस वीडियो

elonn

दरअसल Elon Musk सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आप को बता दें कि वह डोनाल्ड Elon Musk ट्रंप के सपोर्ट भी रह चुके हैं. और हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जो की AI से तैयार किया गया था. इस AI वीडियो में Elon Musk और डोनाल्ड ट्रंप का AI अवतार डांस करता हुआ नजर आ रहा है.

Haters will say this is AI 🕺🕺 pic.twitter.com/vqWVxiYXeD— Elon Musk (@elonmusk) August 14, 2024

बता दें कि इस AI वीडियो में दोनों एक हाई एनर्जी डांस करते नजर आ रहे है. इतना ही नहीं, यह इंटरनेट पर काफी पसंद भी किया जा रहा है. इस वीडियो में दोनों ही लोगों को शूट में दिखाया गया, हालांकि उसके बाद भी अपने मूव को अच्छे से कंप्लीट किया गया है. जानकारी के अनुसार Elon Musk ने इसे साफतौर पर मौज-मस्ती के लिए ही शेयर किया है. मस्क ने इस पर एक कैप्शन दिया है कि अब विरोधी कहेंगे कि यह तो AI है.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights