Wednesday, February 12, 2025

बिग बॉस OTT 2 के विनर Elvish Yadav को ED की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए बुलाया

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

स्नेहा श्रीवास्तव

यूटूबर और बिग बॉस OTT 2 के विजेता एलवीश यादव (Elvish Yadav) को ED की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में पुछताछ के लिए बुलाया, इस दौरान ED ने कई घंटे पूछताछ की. जानिए क्या ह पूरा मामला. दरअसल, Elvish Yadav की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं.
WhatsApp Image 2024 07 24 at 4.47.03 PM

अब हाल ही में मंगलवार को कोबरा कांड में उनसे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने पूछताछ की. ED ने एल्विश को 8 जुलाई को तलब किया था, यद्यपि देश में मौजूद न होने के कारण से उन्होंने कुछ समय की मोहलत मांग ली थी. इसके बाद 23 जुलाई को Elvish Yadav ED के समक्ष पेश हुए.

7 घंटे लगातार पूछताछ

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सांपो के जहर से जुड़े मामले में नोएडा पुलिस ने Elvish Yadav को गिरफ्तार किया था. जिसके आधार पर ED ने उनके खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था. इस मामले में एल्विश से ED ने 7 घंटे पूछताछ की है. वहीं बताया जा रहा है कि इस पूछताछ के दौरान एल्विश से ED ने कुछ कागज़ाद भी मांगे.अब 30 तारीख को फिर ईडी ने एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया है.

Look at his face. Look at his body language. Look at his baldness. Look at the fear in his eyes. Seems like he will be soon behind bars again.

Feeling sorry for #ElvishYadav’s familypic.twitter.com/NI85dZKtza— Jitesh (@Chaotic_mind99) July 23, 2024

जानिए क्या है मामला

बिग बॉस ओटीटी 2′ विनर Elvish Yadav का कोबरा कांड में नाम आने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके बाद से 5 दिन लगातार वो जेल में रहे. फिर 22 मार्च को Elvish Yadav को जमानत दे दी गयी थी. फिलहाल वह बाहर हैं. इससे पहले ईडी ने Elvish Yadav को नोटिस देकर 8 जुलाई को बुलाया था, लेकिन एल्विश ने विदेश में होने की बात कहकर कुछ दिनों का समय मांगा था. जिस पर ED ने अब 23 जुलाई को पेश होने का समन जारी किया था.

elvishh

वहीं मई में ये खबर सामने आई थी कि ED ने Elvish Yadav के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. इस दौरान ये भी बात सामने आई थी कि ED Elvish Yadav के पास मौजूद महंगी कारों के काफिले की भी जांच करेगी. मिली जानकारी के मुताबिक, एल्विश के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है. यह भी सुनने में आ रहा है कि ED एल्विश के साथ-साथ बड़े होटल रिसॉर्ट्स और फार्म हाउस के मालिकों से भी पूछताछ करेगी.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights