न्यूज़ डेस्क : (GBN24)
8 मार्च को एक वीडियो में Elvish yadav को सागर ठाकुर की पिटाई करते हुए पाया गया था. जिसमे ऐसा देखा गया था की कैसे सागर ठाकुर को Elvish yadav ने जमीन पर गिराया और उसके बाद उससे मारपीट भी करी.
‘कंटेंट क्रिएटर’ सागर ठाकुर से जुड़े मारपीट के मामले में यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता Elvish yadav को गुरुग्राम की एक अदालत से जमानत मिल गयी है. बतादें की गुरुग्राम पुलिस ने Elvish yadav का बयान दर्ज किया था, उसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया था. और यहां से Elvish yadav को जमानत मिल गयी है जिसके बाद ही वो अपने घर अपने परिवार वालों के साथ चले गए हैं.
Elvish yadav को गौतम बुद्ध नगर की एक अदालत ने इससे पहले संदिग्ध मादक पदार्थ मामले में शुक्रवार को जमानत दी है. साल 2023 में 2 नवंबर को कोतवाली सेक्टर 49 में ‘पीपुल्स फॉर एनिमल संस्थान के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने Elvish yadav साथ ही 6 लोगों के खिलाफ सांपों के जहर की आपूर्ति करने के मामले में केस दर्ज किया था. साथ ही इस मामले में चार सपेरे और एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. और बीते रविवार में Elvish yadav को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जब Elvish yadav नोएडा के सेक्टर 29 में किसी से मिलने गए थे उस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.