विवेक अग्नवाल की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं। कम स्क्रीन के बावजूद फिल्म ने पहले दिन जिस तरह धमाकेदार दस्तक की उसके बाद ट्रेड एनालिस्ट भी हैरान रह गए। दूसरे दिन वीकेंड पर इसकी कमाई में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई। फिल्म ने पहले दिन 3.55 करोड़ और दूसरे दिन 8.55 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म में अनुपम खेर के अभिनय की तारीफ की जा रही है। रविवार को कंगना रनौत ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री के उन लोगों पर सवाल खड़े किए जो फिल्म को लेकर कुछ नहीं कह रहे।
कंगना का बॉलीवुड पर फिर से निशाना
कंगना रनौत ने लिखा, ‘कृपया द कश्मीर फाइल्स को लेकर इंडस्ट्री में छाए सन्नाटे को नोटिस करिए। ना केवल कहानी बल्कि बिजनेस भी कमाल का रहा। फिल्म के लिए जो निवेश किया गया और जो प्रॉफिट है अगर उसे देखें तो यह साल की सबसे सफल और फायदे वाली फिल्म है। इसने बड़े बजट की इवेंट फिल्मों या वीएफएक्स वाली फिल्मों को लेकर कई मिथक तोड़े हैं। यह कई मिथकों को तोड़कर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है। मल्टीप्लेक्स में सुबह 6 बजे के शो भरे हुए हैं। इस पर यकीन करना मुश्किल है।‘
कंगना ने बॉलीवुड को बुलीदाऊद कहा। वह लिखती हैं, ‘बुलीदाऊद और उनके चमचे सदमे में चले गए… एक शब्द तक नहीं.. सारी दुनिया देख रही है इनको लेकिन फिर भी एक शब्द तक नहीं।‘
फिल्म के मुख्य कलाकार
‘द कश्मीर फाइल्स’ का बजट 14 करोड़ रुपये बताया जा रहा है जबकि दो दिन में ही फिल्म ने 12 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। बता दें कि फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है। इसमें अनुपम खेर के साथ मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार की मुख्य भूमिका है।