भूल भुलैया 2, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) की लाइफटाइम कमाई से आगे निकल गई है, लेकिन क्या अनुपम खेर (Anupam Kher) की द कश्मीर फाइल्स को मात दे पाई?
Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और तबू (Tabu) की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म को क्रिटिक्स के साथ ही दर्शक भी पसंद कर रहे हैं। भूल भुलैया 2, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) की लाइफटाइम कमाई से आगे निकल गई है, लेकिन क्या अनुपम खेर (Anupam Kher) की द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को मात दे पाई? जानिए इस रिपोर्ट में
क्या है भूल भुलैया 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तबू स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 ने पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके बाद दूसरे दिन 18.35 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 23.51 करोड़ रुपये और ऐसे में ओपनिंग वीकेंड में फिल्म ने कुल 55.96 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। वहीं पहले हफ्ते के अंत तक फिल्म का कलेक्शन 92.05 करोड़ रुपये हो गया। बता दें कि 31 मई की कमाई के हिसाब से फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 133.09 करोड़ रुपये हो गया है।
द कश्मीर फाइल्स को दी टक्कर
भूल भुलैया ने आलिया भट्ट स्टारर गंगूबाई काठियावाड़ी के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी है। गंगूबाई काठियावाड़ी का कुल कलेक्शन 129.10 करोड़ रुपये था। वहीं बात द कश्मीर फाइल्स की करें तो फिल्म का कुल कलेक्शन 252.90 करोड़ रुपये है, जबकि पहले हफ्ते तक फिल्म ने 97.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो भूल भुलैया 2 से अधिक है।
कार्तिक ने नहीं बढ़ाई अपनी फीस
सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही थीं कि कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस दोगुनी से भी ज्यादा कर दी है। बताया जा रहा था कि वह अभी तक एक फिल्म के लिए 15 से 20 करोड़ ले रहे थे लेकिन अब भूल भुलैया 2 की जबरदस्त सक्सेस के बाद वह अपनी एक फिल्म के लिए 35 से 40 करोड़ के बीच चार्ज करेंगे। लेकिन कार्तिक आर्यन ने खुद इन खबरों का खंडन किया है। कार्तिक आर्यन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट करके बताया है कि उनका प्रमोशन जरूर हुआ है लेकिन इनक्रीमेंट नहीं हुआ है। यानि उन्होंने अपनी फीस में कोई इजाफा नहीं किया है। इस तरह की खबरें सिर्फ अफवाहें मात्र हैं।