कौन हैं इम्तियाज खत्री जिनका क्रूज ड्रग्स मामले में आया नाम? सुशांत सिंह राजपूत केस में भी लगा था आरोप

0
373

मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में नामी गिरामी लोगों पर शिकंजा कसता दिख रहा है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार की सुबह फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के घर और ऑफिस पर छापेमारी की। अब जांच एजेंसी ने उन्हें समन भेजा है। इम्तियाज के ठिकानों पर कई घंटे की छापमारी चली है हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि उनके घर से क्या जब्त किया गया है। आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट ने पूछताछ के दौरान ड्रग पेडलर अचित कुमार का नाम लिया था। एनसीबी ने पहले अचित को गिरफ्तार किया, जिसके बाद इम्तियाज का नाम सामने आया। चलिए इसी कड़ी में बताते हैं इम्तियाज खत्री के बारे में…

कौन हैं इम्तियाज खत्री?

इम्तियाज मुंबई के रहने वाले हैं। वह मुख्यत: एक बिल्डर हैं। साथ ही वह कई बॉलीवुड फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं। बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों के साथ उनके अच्छे रिलेशन हैं। उन्हें अक्सर इंडस्ट्री की होने वाली पार्टियों में देखा जाता रहा है। इम्तियाज के सोशल मीडिया पेज पर कई सितारों के साथ की तस्वीरें हैं। 

फिल्म कंपनी और क्रिकेट टीम

2017 में इम्तियाज ने वीवीआईपी यूनिवर्सल एंटरटेनमेंट नाम की कंपनी बनाई और इसके बैनर तले बॉलीवुड फिल्मों को फाइनेंस किया। मुंबई में उनकी एक क्रिकेट टीम भी है। 

सुशांत सिंह राजपूत केस में आया था नाम

इम्तियाज का नाम सुशांत सिंह राजपूत केस के वक्त भी आया था। सुशांत का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उनके साथ इम्तियाज खत्री नजर आए थे। आरोप लगे थे कि सुशांत सिंह राजपूत को वो ड्रग्स सप्लाई करते थे। यही नहीं बीजेपी नेता राम कदम ने इम्तियाज पर ड्रग रैकेट में शामिल होने का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि महाराष्ट्र सरकार की आड़ में वो बचे हुए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here