मशहूर कोरियोग्राफर प्रतीक उटेकर ने शो में आदित्य विनोद पाटिल का साथ दिया था और जीत के बाद दोनों के चेहरे पर इसकी खुशी साफ देखी जा सकती है। शो के फिनाले में आमिर खान (Aamir Khan) भी नजर आए।\
Aditya Vinod Patil is Dance Deewane Juniors Winner: कलर्स (Colors) के किड्स डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ (Dance Deewane Juniors) का विजेता सामने आ गया है। ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के विजेता का खिताब 8 साल के आदित्य विनोद पाटिल (Aditya Vinod Patil) ने जीता है। मशहूर कोरियोग्राफर प्रतीक उटेकर ने शो में आदित्य का साथ दिया था और जीत के बाद दोनों के चेहरे पर इसकी खुशी साफ देखी जा सकती है। शो के फिनाले में आमिर खान (Aamir Khan) भी नजर आए थे,जिन्होंने नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के साथ खूब शो में समां बांध दिया था।
ऑल स्टार्स ग्रुप से थी टक्कर
बता दें कि डांस दीवाने जूनियर्स के ग्रैंड फिनाले में आदित्य पाटिल की तुषार शेट्टी के ऑल स्टार्स ग्रुप के साथ कड़ी टक्कर थी, लेकिन पब्लिक के वोट ने आदित्य को इस सीजन के विजेता बना दिया। मुंबई के रहने वाले आदित्य ने शो के विजेता की ट्रॉफी, पब्लिक का प्यार और 20 लाख रुपये का चेक जीता है। आदित्य को कोरियोग्राफ करने वाले प्रतीक ने जीत के बाद कहा, ‘मेरे लिए उनकी ताकत को चित्रित करने के लिए नए-नए तरीकों के बारे में सोचना मुश्किल था। आदित्य बहुत मेहनती हैं और उनके हाव-भाव कुछ ऐसे हैं जो उनकी उम्र का हर बच्चा नहीं दे सकता। वह एक अच्छा कंटेम्पररी डांस है, लेकिन उन्होंने अन्य डांस फॉर्म को भी पूर्णता के साथ प्रदर्शित किया।’