Extreme heat in Mexico: 138 monkeys dead, 46°C

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

Monkeys Died In Mexico: दुनियाभर में इस बार मई के महीने से ही भयंकर गर्मी की शुरूआत हो गई है भारत के साथ-साथ विदेशों में भी तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पंहुच गया है. Mexico में हालात और खराब हैं, यहां पड़ रही अत्याधिक गर्मी बंदरों के लिए काल बनकर आई है। पिछले 6 दिनों में ही यहां प्रचंड गर्मी के कारण 138 बंदरों की मौत हो चुकी है. Mexico में दिन का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक छू चुका है. भयंकर गर्मी से इन बंदरों को बचाने के लिए स्थानीय लोग भी एकजुट हो रहे हैं. मरने वाले बंदरों की प्रजाति हाउलर है, ये बंदर Mexico में खाड़ी तट के राज्य टबैस्को में मृत मिले. इन बंदरों को उनकी तेज दहाड़ने वाली आवाजों के लिए जाना जाता है.

डिहाइड्रेशन और बुखार से मौत

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, 5 बंदरों की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें एक पशु हॉस्पिटल ले जाया गया, एमरजेंसी उपचार द्वारा उन्हें फिर से जिंदा करने की कोशिश की गई, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. डॉ. सर्जियो ने कहा कि ये बंदर गर्मी के वजह से हुए डिहाइड्रेशन और बुखार के कारण गंभीर स्थिति में पहुंचे. उन्हें लू भी लग गई थी. आपको बतादेन कि Mexico में मार्च के बाद से अब तक गर्मी के कारण 26 लोगों की भी मौत हो चुकी है. पशु चिकित्सकों का कहना है कि गर्मी से सैकड़ों “नरवानर” मारे गए हैं. मंगलवार को Mexico में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आगे भी वहां तेज गर्मी के आसार हैं.

तेज दहाड़ के लिए प्रसिद्ध बंदर

जानकारी के मुताबिक, हाउलर बंदर की अधिकतम उम्र 20 साल तक ही होती है इनके बड़े जबड़े, भयानक दांत होते हैं, लेकिन ये अपनी तेज दहाड़ के लिए प्रसिद्ध हैं. वन्यजीव विभाग ने जमीन पर मृत अवस्था मे मिले लगभग 138 जानवरों की गिनती की. 5 मई से अधिक गर्मी बढ़ी तभी से उनकी मौत होने लगी। विभाग ने कहा, बंदर पेड़ से सेब की तरह गिर रहे थे.कुछ ही मिनटों में उनकी मृत्यु हो जा रही थी.
वन्यजीव जीवविज्ञानी गिल्बर्टो पॉज़ो ने बताया कि कैसे दर्जनों बंदर ऊंचाई से गिरे हैं, जिससे अगर वे हीटस्ट्रोक से नहीं मरे हैं तो भी उनकी मौत ऊंचाई से गिरने की वजह से हो जाएगी।

 

और जानने क लिए यह क्लिक करे : Mexico

यह भी पढ़ें: Rafah पर इजरायल का भीषण हमला, अब तक साढ़े आठ लाख लोगो ने छोड़ा Rafah

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here