Monday, September 9, 2024

Cyber Fraud के लिए अब हैकर्स भेज रहे हैं Fake Voicemail, क्लिक करते ही जाल फंस में जाएंगे आप

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

न्यूज़ डेस्क : (GBN24)

प्रीत

Fake Voicemail Attack: लोगों को टार्गेट करने के लिए स्कैमर्स तमाम तरीकों का इस्तेमाल करते रहते हैं. ऐसे ही एक नया तरीके का स्कैम सामने नजर आ रहा है, जिसमें स्कैमर्स लोगों को टार्गेट करने के लिए अब Fake Voicemail का इस्तेमाल कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में स्कैमर्स ने इस तरह के बहुत से मेल लोगो को भेजे हैं.
WhatsApp Image 2024 08 20 at 4.13.31 PM 1

स्कैमर्स लोगों को फंसाने के लिए तरह-तरह की चाल चलते रहते हैं. ऐसे में ही एक नए स्कैम देखने को मिला है, जिसमें स्कैमर्स लोगों को Fake Voicemail और QR कोड से टार्गेट करते हैं. रिपोर्ट्स की जानकारी के मुताबिक स्कैमर्स ने पिछले 14 दिनों में इस तरह के 1000 हमले किए हैं.

बता दें कि कंपनी ने ये डिटेल्स Hackread से शेयर की है. उन्होंने बताया है कि साइबर क्रिमिनल्स कॉर्पोरेट फोन सिस्टम से जुड़े हुए ईमेल में मैलिसियस लिंक Fake Voicemail प्लेबैक में एम्बेड करके टार्गेट कर रहे हैं.

आसान भाषा में कहा जाये तो हैकर्स लोगों को टार्गेट करने के लिए एक Fake Voicemail वाला ईमेल कर रहे हैं. हालांकि, ईमेल में कोई वॉयस नोट नहीं है बल्कि एक मैलिसिसय लिंक है, जिसे वॉयस नोट में एम्बेड किया गया है.

लोगों को कैसे फंसाते हैं स्कैमर्स?

fakemail

दरअसल स्कैमर्स लोगों को फंसाने के लिए कई तरह की ट्रिक्स का इस्तेमाल करते ही रहते हैं. उन्ही में से एक ट्रिक यह है जिसमें यूजर्स इन Voicemail को असली समझकर उस मैलिसियस लिंक पर क्लिक कर देते है. कंपनी ने जानकारी दी है कि पिछले 14 दिनों में इस तरह के 1000 ईमेल्स हैकर्स भेजे चुके हैं. बता दें कि इस तरह के स्कैम में हैकर्स सोशल इंजीनियरिंग का इस्तेमाल करते हैं.

इस स्कैम में स्कैमर्स कंडिशनल राउटिंग QR कोड्स भेजते हैं, जो की डिवाइस पर बेस्ड होता है और किसी भी एंड यूजर को टार्गेट कर लेता है. स्कैमर्स ने जो ईमेल भेजा होता है वो देखने में तो पेमेंट प्रोसेसर सर्विस Square का लगता है. हालांकि, ये असल में एक जाल होता है. इस नाम का इस्तेमाल सिर्फ लोगों को फंसाने के लिए किया जाता है.

इसके अलावा ईमेल की सब्जेक्ट लाइन में एक फोन नंबर भी मौजूद है, जो गूगल सर्च करने पर सही पाया जाता है. इस ईमेल में एक MP3 प्लेयर भी है, जिसमें Voicemail मौजूद है. पर इस Voicemail पर क्लिक करते ही यूजर्स क्रेडेंशियल हार्वेस्टिंग पेज पर पहुंच जाते हैं. हालांकि, इस तरह के स्कैम में यूजर्स का क्लिक करना जरूरी होता है.

Cyber Fraud कैसे बच सकते हैं आप?

आप इस तरह के मेल पर क्लिक नहीं करेंगे, तो ये आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकेंगे. अगर आप इस तरह के जाल में फंस जाते हैं, तो वे लोग आपको अलग-अलग ब्रांड के नाम से ऐसे ईमेल भेजते हैं. अगर यूजर्स इसमें नहीं फंसते हैं, तो स्कैमर्स फिशिंग का फिर से नया तरीका खोजते हैं.

आपका वोट

How Is My Site?

View Results

Loading ... Loading ...
यह भी पढ़े
Advertisements
Live TV
क्रिकेट लाइव
अन्य खबरे
Verified by MonsterInsights